• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

साढ़े छह लाख की अवैध जानलेवा शराब बरामद

Posted on: Thu, 19, Sep 2019 10:49 PM (IST)
साढ़े छह लाख की अवैध जानलेवा शराब बरामद

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) सूबे के वीवीआइपी क्षेत्र रायबरेली में अवैध शराब का धंधा जोरो पर है। लोग जिसे कम्पनी की शराब समझ जाम से जाम टकराते है दरअसल वो उन्हें मौत के आगोश में भी ले जा सकती है, इसका अंदाजा शराबियों को नही है, और प्रशासन भी आंख मूंदे रहता है। तभी तो इतने बड़े स्तर तक इन अवैध शराब के कारोबारियो या मौत के सौदागरो ने अपना धंधा जमा रखा है।

ताजा मामला रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के कुसली गांव का है जहाँ अवैध शराब फैक्ट्री का धंधा जोरो से फल-फूल रहा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाल रावेंद्र सिंह ने टीम के साथ जब उक्त गांव में छापेमारी की तो लगभग साढ़े छह लाख की अवैध शराब समेत नकली शराब की स्टिकर, बोतलें बरामद की, पुलिस ने करीब 10 हजार क्वाटर बनी शराब भी बरामद की। लेकिन मौके पर पुलिस को कोई आरोपी नही मिला, सभी फरार हो गए।

उक्त फैक्ट्री जिस घर मे संचालित हो रही थी उस महिला को गिरफतार किया गया और साथ ही एक वैन भी बरामद की गई है। फिलहाल इस खुलासे के बाद जनपद की पुलिस अपनी पीठ भले थपथपा रही हो लेकिन जनता के जेहन में कुछ यक्ष प्रश्न अभी भी गूंज रहे है कि जब इतने बड़े पैमाने पर नकली जानलेवा शराब का उत्पादन हो रहा था तो मानी सी बात हलचल रहती होगी। तब कहा थे पुलिस के मुखबिर, और आबकारी विभाग के लोग। ऊपर से आज पुलिस की छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों की फरारी और बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार