• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सोनियां के नामांकन जुलूस में रेहान, मिराया होंगे आकर्षण

Posted on: Thu, 11, Apr 2019 12:17 AM (IST)
सोनियां के नामांकन जुलूस में रेहान, मिराया होंगे आकर्षण

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरूवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। नामांकन से पहले कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पूजा-अर्चना कर करेंगी उसके बाद रोड शो करते हुए नामांकन स्थल पहुंचेंगी और पर्चा दाखिल करेंगी। इस बार सोनिया के नामांकन में उनका पूरा कुनबा जुटा है।

राहुल गांधी के अलावा दामाद राबर्ट वाड्रा बेटी, प्रियंका गांधी, नाती रेहान और नातिन मिराया भी नानी के रोड शो में शामिल होंगी। अपनी नानी के रोड शो में नन्हे स्टार प्रचारक रेहान और मिराया आकर्षण का केंद्र होंगे। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी अपना पांचवी बार नामांकन करेंगी। सोनिया गांधी पहले भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद लेंगी। इसके बाद नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। सोनिया गांधी के नामांकन से पहले हवन पूजन करवाने वाले पंडित राधे श्याम दीक्षित का कहना है कि वह बीते चार बार से लगातार सोनिया गांधी का हवन पूजन करने के बाद अपना नामांकन करती हैं और कल पांचवी बार हवन पूजन करने के बाद एक बार फिर अपना नामांकन करने जाएगीं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।