• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपडेट हुआ मऊ जंक्शन, रेल राज्य मंत्री को सराहा गया

Posted on: Thu, 07, Mar 2019 9:18 AM (IST)
अपडेट हुआ मऊ जंक्शन, रेल राज्य मंत्री को सराहा गया

मऊः (सईदुज़्जफर) रेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा ने 6मार्च को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सी.सी.टी.वी. सर्विसलांस प्रणाली, कोच में पानी भरने हेतु 650 मीटर लम्बी हाइड्रेन्ट प्रणाली, प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेन्स प्रणाली एवं मऊ जंक्शन पर कोचिंग टर्मिनल का लोकार्पण किया।

उन्होने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर आर.पी.एफ. बैरक, मैकेनाइज्ड लाण्ड्री, लिफ्ट एवं प्लेटफार्म संख्या-2,3 के सतह में सुधार कार्य का शिलान्यास तथा वाराणसी सिटी-दरभंगा अन्त्योदय साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि इस क्षेत्र का रेल के माध्यम से विकास हेतु हम सतत् प्रयासरत हैं, जिससे इस क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास में गति लायी जा सके। इसी क्रम में आज वाराणसी सिटी-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिससे पड़ोसी बिहार के श्रद्धालु यात्रियों को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी आने-जाने हेतु एक अतिरिक्त गाड़ी उपलब्ध हो जायेगी। विधायक डा0 संगीता बलवन्त एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने रेल के माध्यम से पूर्वांचल के विकास पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये श्री सिन्हा को साधुवाद दिया।

मऊ जं0 पर नवनिर्मित कोचिंग काम्प्लेक्स का वीडियो लिंक के माध्यम से लोकार्पण अवसर पर मऊ में सांसद हरिनारायण राजभर ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मऊ जं0 स्टेशन पर कोचिंग काम्प्लेक्स बन जाने से यहाँ से प्रारम्भ होने वाली गाड़ियों के रखरखाव में सुविधा होगी तथा और अधिक गाड़ियों का संचलन मऊ से प्रारम्भ हो सकेगा। इसके पूर्व, अपने स्वागत सम्बोधन में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने कहा कि माननीय रेल राज्य मंत्री जी के विशेष प्रयास से पूर्वांचल में विगत साढ़े चार वर्षों में अनेक रेल परियोजनाओं को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया है। विशेष रूप से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, वाशिंग पिट, गाजीपुर घाट में पेरिशेबुल कार्गो केन्द्र सहित अनेक रेल परियोजनाओं को पूरा किया गया है तथा गाजीपुर सिटी से देश के महत्वपूर्ण नगरों के लिये सीधी रेल सेवा शुरू की गयी है। मण्डल रेल प्रबन्धक, वाराणसी एस.के.झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला