• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रभारी नियुक्त हुआ हूँ प्रत्याशी नहीं :अतुल राय

Posted on: Sat, 02, Feb 2019 10:32 AM (IST)
प्रभारी नियुक्त हुआ हूँ प्रत्याशी नहीं :अतुल राय

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) सपा बसपा गठबंधन के बाद बसपा सुप्रीमो ने मऊ के घोसी लोकसभा का प्रभारी बसपा नेता अतुल राय को नियुक्त किया। आज नगर के भुजौटी कॉलोनी के पास मेज़बान रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कहा सपा बसपा दोनों दलों को एक साथ लेकर बीजेपी की कमियों को जनता के सामने लायेंगे। दोनों दल एकजुट होकर बूथ को मजबूत करने का कार्य करेंगे। बीजेपी सरकार की जो नीतिया है और जो इन लोगो ने जनता को ठगने का काम किया है उसको जनता के बीच लाना है और गठ्बन्धन का जो भी प्रत्याशी चाहे वो सपा का हो या बसपा का हो उसको जीत दिलाना है। पांच सम्वैधानिक संस्थाए है जैसे आरबीआई, सीबीआई, उच्चतम न्यायालय, इसकी अस्मिता को धब्बा लगा है इस सरकार में उसकी शाख को बट्टा लगा है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गंगोई इस पद पर पहुंचने के पहले पांच जजों ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया की लोकतंत्र खतरे में है।

सीबीआई खुद सीबीआई पर रात में 12 बजे रेड डाल रही है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा देकर चले जा रहे है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद आलोक वर्मा को पदमुक्त कर दिया जा रहा है। सरकार के खिलाफ लोगो का अविश्वास है, इसलिए बीजेपी सरकार की जो नाकामिया है उसको बताना है। ज्ञात हो कि अतुल राय विगत विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से जमानिया विधानसभा का चुनाव लड़े और नजदीकी मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे लेकिन सपा के कद्दावर नेता पूर्वमंत्री एवं पूर्व सांसद ओमप्रकाश सिंह को जनता ने तीसरे स्थान पर धकेल दिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड