• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुस्तक का हुआ विमोचन

Posted on: Sun, 09, Dec 2018 6:01 PM (IST)
पुस्तक का हुआ विमोचन

मऊ ब्यूरो (सईदुज़्ज़फर) प्रतिष्ठित हस्तियों का जीवन व शख्सियत किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। उनका व्यक्तित्व स्वयं लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत होता है। ये बातें पूर्व शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने अपने पिता पर संकलित किताब “मौलाना मो.यूसुफ जलालपपुरी एक बहुआयामी व्यक्तित्व“ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहीं।

ज्ञात हो कि मा.अहमद हसन के पिता पर संकलित 206 पृष्ठ की इस पुस्तक का संकलन मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ के सचिव डा अब्दुल कुद्दूस हाशमी द्वारा किया गया है। पिछले दिनों मऊ के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, उच्च शिक्षा आयोग के चेयरमैन डाक्टर फिदा हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, कोटेक महिन्द्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर मोहम्मद ताहिर, ज़की अहमद एडवोकेट, मुन्नू भाई, दीपू सिंह आदि के हाथों इस पुस्तक का विमोचन पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के आवास पर किया गया।

इस अवसर पर अपने पिता स्वर्गीय मौलाना मो.यूसुफ जलालपपुरी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अहमद हसन ने कहा कि मैं उन खुशनसीब इंसानों में से एक हूँ कि मैं मौलाना मो.यूसुफ जलालपपुरी का पुत्र हूँ। मेरे पिता कभी किसी मामले में धर्म, जाति, समुदाय व अपने पराए का फर्क नहीं करते थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि मऊ शहर की तरह टांडा भी हथकरघा, पावरलूम और कपड़ों की बुनाई के लिए जाना जाता है और इसी खटपट की आवाज़ में ही बहुत सारे होनहार बच्चे पैदा हुए और अपने और अपने परिवार के साथ साथ ही देश को भी गौरवान्वित किया। उन्होंने डाक्टर अब्दुल कुद्दूस को भी बधाई देते हुए कहा कि इस किताब के संकलन से लोगों को एक नई उर्जा और कुछ सिखने का मौका मिलेगा।

उच्च शिक्षा आयोग के पूर्व चेयरमैन डाक्टर फिदा हुसैन ने कहा कि मो.यूसुफ जलालपपुरी के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संकलित किताब सब कुछ बयान कर रही है और उसकी जीती जागती मिसाल मा.अहमद हसन को ही देखा जा सकता है जिन्होंने सर्वोच्च पद पर पहुंच कर गौरवान्वित किया है। ज़की महफूज़ ने मौलाना मो.यूसुफ जलालपपुरी पर संकलित की गई पुस्तक पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “बुजुर्गों पर लिखी गयी किताबें हमारे लिए मशअले राह होती हैं, इनहें पढ़कर हम जिन्दगी के बारे में बुजुर्गों के खयालात का पता चलता है और मंजिल पर पहुँचाना आसान हो जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।