• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

143 में महज 13 शिकायतें निस्तारित

Posted on: Tue, 04, Dec 2018 5:46 PM (IST)
143 में महज 13 शिकायतें निस्तारित

अयोध्या ब्यूरो (विनोद तिवारी) सीडीओ अयोध्या अभिषेक आनंद ने मिल्कीपुर तहसील में समाधान दिवस पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ अभिषेक आनंद मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में तहसील दिवस पर फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी लंबित समस्याओं और शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करें। दिवस में मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम सभा अलीपुर खजूरी गांव निवासी रेखा पत्नी लाल जी गोस्वामी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शौचालय एवं राशन कार्ड की मांग की है जिसमें सीडीओ ने जल्द से जल्द शौचालय व राशन कार्ड बनवा देने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी। शिवपता पत्नी छोटेलाल निवासी मवई खुर्द ने ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के ऊपर आरोप लगाया है कि शौचालय बेसलाइन सूची में भी दर्ज है। 2 माह से अर्ध निर्मित शौचालय बना हुआ है। अभी तक ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पैसे का भुगतान एक भी किस्त का नहीं किया गया है। खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल ने जल्द से जल्द शौचालय का भुगतान कराने को कहा।

समाधान दिवस में कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुई, सबसे अधिक मामले शौचालय, राशन कार्ड, राजस्व से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर कुल 13 शिकायतों का ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा तहसीलदार मिल्कीपुर प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार कौशल, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार सिंह, इनायतनगर थाने के दरोगा विपिन अवस्थी , खंडासा शंभू नाथ, कुमारगंज धर्मराज सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।