• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सट्टे में गंवा रहे अपनी हैसियत, पुलिस मौन

Posted on: Wed, 03, Oct 2018 10:52 PM (IST)
सट्टे में गंवा रहे अपनी हैसियत, पुलिस मौन

बींझबायला (विनोद सोखल) श्री गंगानगर जिले के घमुडवाली थाना क्षैत्र में इन दिनो बिना रोक टोक कें सरेआम पर्ची सट्टे का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। पुलिस किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाई नही कर रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि कही ना कही इस खेन में पुलिस की भी मिलीभगत है। पुलिस आमजन के विश्वास को तोड़ती नजर आ रही है।

कैसे फसते है लोग

गरीब व भोले भाले लोग नब्बे के चक्कर में फसते जा रहे है उन लोगो को एक का नब्बे देने का लालच दिया जाता है। वे अपनी पुरे दिन भर की कमाई जो मेहनत मजदुरी करके कमाई जाती है वो इस दिल्ली वाले सेठ को दे आते है और उसके बदले मिलता कुछ नही। मिलती है तो बस गरीबी जो हर दिन परिवार को जकड़ लेती है जिससे गरीब परिवार और पिछड़ता जा रहा है।

कहा कहा लगता है सबसे जादा सट्टा

घमुडवाली, थाना क्षैत्र कें बींझबायला में करीब दस जगह दुकाने खुली है जहा सरेआम सट्टा लिखा जाता है। वही फरसेवाला, हरखेवाला आदि गांवों में बड़े पैमाने पर सट्टा चलता है जिसमें बींझबायला व रिडमलसर में सबसे ज्यादा पर्ची स्टटा लगता है।

दबंग अधिकार फिर भी कार्यवाई नही

श्री गंगानगर जिले के पुलिस कप्तान दबंग माने जाते हैं ओर पूरे जिले भर में पर्ची सट्टे व नशीली दवाइओं पर बड़ी बड़ी कार्यवाही हो रही है पर श्री गंगानगर जिले के घमुडवाली थाना प्रभारी पर इस बात का कोई असर नही होता। अब सवाल ये उठता है की क्या थाना प्रभारी किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में है या मोटी मंथली का कोई चक्कर है कार्रवाई न होना सवाल खड़े करती है।

बंन्दर बांट

घमुडवाली थाना क्षैत्र में चल रहे पर्ची सट्टे को देख कर ऐसा लग रहा है जेसे सेठ जी द्वारा दी जाने वाली बंन्दर बांट अधिकार मंत्री संभी को मिलती होगी इसी कारण इन पर कार्यवाई नही हो रही है। अगर नही मिलती तो इन लोगो पर कार्यवाई हो पाती क्योकि बींझबायला में लगनें वाला पर्ची सट्टा किसी मंत्री संन्त्री व अधिकारी सें छुपा नही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी