• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया-पीएम

Posted on: Thu, 12, Jul 2018 10:05 AM (IST)
कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया-पीएम

चंडीगढ़ः (अभिषेक सिंह) किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये यहां मलोट में आयोजित किसान रैली को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पंजाब ने हमेशा खुद से पहले देश के लिए सोचा है। बीते चार साल में पंजाब के किसानों ने देश के अन्न भंडार भर दिए हैं।

गेंहू-धान-चीनी-कपास-दाल में हर जगह किसानों ने उत्पादन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। किसान लगातार मेहनत करता आ रहा है, लेकिन किसानों पर कांग्रेस ने दशकों तक ध्यान नहीं दिया। 70 साल में जिस पार्टी पर किसानों ने भरोसा किया था, उस पार्टी ने किसान की, उसकी मेहनत की कभी इज्जत नहीं की। 70 साल का इतिहास बताता है कि एक परिवार की चिंता की गई। किसानों के लिए बेसिर पैर की योजनाएं बनाई गईं। काम किया अपने सुख के लिए।

मोदी ने कहा कि कई सालों से किसानों को लागत के 10 प्रतिशत लाभ तक ही सीमित रखा गया। इसकी वजह मैं जानता हूं। किसान देश की आत्मा है, किसान देश के अन्नदाता हैं। कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया। किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम करते रहे। न किसानों का फायदा किया और न ही सरहद पर तैनात जवानों का। कांग्रेस ने सिर्फ किसानों को धोखा देने का काम किया है, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है तभी से हमने किसान और जवान का ध्यान रखा और उन्हें किए हुए वादों को पूरा किया। वन रैंक वन पेंशन इसका उदाहरण है। रैली में राजस्थान व हरियाणा से भी लोग पहुचे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा