• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

वेटर की हत्या के आरोप में रोड जाम

Posted on: Sat, 28, Apr 2018 7:31 AM (IST)
वेटर की हत्या के आरोप में रोड जाम

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड जिला परिषद मार्केट स्थित एक होटल में वेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर शुक्रवार की दोपहर लोग उग्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने शव को स्टेशन रोड में सड़क पर रखकर जाम कर दिया।

हत्या व मामले को दबाने का आरोप लगा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वे उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान पीड़ित परिवार के पक्ष में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर गए। होटल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर नगर थानेदार केपी सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के साथ भी नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों का विरोध व गुस्सा देखकर वरीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद चार थानों के पुलिस पदाधिकारी के साथ एसआरएपी फोर्स भी मौके पर पहुंची। लोगों को समझाकर आपस में बैठकर मामले को सुलझाने की बात कही। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। वहीं होटल प्रबंधन की तरफ से पीड़ित परिवार को तत्काल उचित मुआवजा भी दिया गया। लोग वहां से दाह संस्कार के लिए शव लेकर निकले।

होटल प्रबंधक पर हत्या की प्राथमिकीः

मृतक प्रेमचंद के पिता उमेश महतो ने होटल प्रबंधक और कर्मियों के खिलाफ नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, इसमें किसी का नाम नहीं दिया गया है। बस होटल प्रबंधक लिखकर जिक्र किया गया है। पुलिस का कहना है कि अनुसंधान में उक्त बातें सामने आएंगी। पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।

तीन फीट ऊंचाई पर कैसे..ः वेटर की लंबाई लगभग छह फीट थी, और जिस जगह पर उसका लटकता शव मिला। उस निर्माणाधीन कमरे की ऊंचाई तीन फीट थी। तब कैसे उसने इतनी कम ऊंचाई पर खुदकशी कर ली? उक्त बातों का प्राथमिकी में भी जिक्र किया गया है। लोग जाम के दौरान भी इस बात को बोलकर पुलिस से पूछ रहे थे।

24 घंटे से किसी ने नहीं ली सुधः

पुलिस ने होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला। इसमें बुधवार की रात लगभग नौ बजे वेटर को किचन में जाते देखा गया। फिर एक से दो मिनट बाद वह बाहर निकल गया। वहीं से सीढ़ियों से होकर छत का रास्ता जाता है। कैमरा नहीं होने के कारण किचन से निकलने के बाद का फुटेज नहीं मिला। वह उसी समय से लापता था। लेकिन, 24 घंटे होने के बावजूद होटल प्रबंधन ने लापता वेटर के बारे में सुध लेने की कोशिश नहीं की। और, नहीं पुलिस को इसकी जानकारी दी। वेटर के कमरे व घटनास्थल से एक लड़की की तस्वीर और वेटर के मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। जब्त मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत