• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिला प्रशासन फैजाबाद चला गांव की ओर

Posted on: Wed, 10, Jan 2018 10:23 AM (IST)
जिला प्रशासन फैजाबाद चला गांव की ओर

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार व सीएमओ के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन तहसील सदर के ब्लाक मयाबाजार के ग्राम पंचायत सरैया में पहुंचकर पूर्व से आयोजित चौपाल में चल रही शासकीय योजनाओं के बारे रूबरू कराया।

जिलाधिकारी ने बताया कि सरैया ग्राम में कुल 709 परिवार है और इसकी जनसंख्या 4 हजार 317 है, जिसमें अनुसचित जाति के 1204, पिछड़ी जाति के 1607 और सामान्य जाति के 1505 लोग निवास करते है। सत्यापित राशन कार्ड की संख्या 499 है जिसमें 90 प्रतिशत राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम में 18 घण्टे से अधिक विद्युत आपूर्ति होती है। ग्राम में दो प्राथमिक व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है, प्राथमिक विद्यालय में 231 छात्र व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 64 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें है। जिन्हें शत्-प्रतिशत यूनीफार्म व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जा चुकी है।

मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि ग्राम सरैया में वर्ष 2016-17 में 19 तथा 2017-18 में 04 कुल जिसमें से 15 अनुसूचित जाति के व 08 सामान्य वर्ग के परिवारों को दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 34 लोगो को वृद्धावस्था, किसार पेंशन, 24 लोगों को पति के मृत्योपरान्त महिला पेंशन तथा 24 लोगो को दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है। मनरेगा के तहत 5566 मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य के सापेक्ष अबतक 4940 मानव दिवस सृजित कर लोगो को गांवो में ही रोजगार प्रदान किया गया है। ग्राम सरैया में मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता व अन्य अधिकारी देर रात तक ग्रामीण जनता से मिलकर उनकी कठिनाइयों एवं शिकायतों को नोट करने के साथ शीघ्र समाधान करने को कहा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार