• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

फिजिक्स की परीक्षा में केमिस्ट्री के पेपर

Posted on: Tue, 12, Dec 2017 8:30 AM (IST)
फिजिक्स की परीक्षा में केमिस्ट्री के पेपर

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) जिले के स्कूलों में सोमवार से शुरू अर्द्धवार्षिक परीक्षा पहले ही दिन मजाक बन गई। जिले के स्कूलों में फिजिक्स विषय का पेपर देने पहुंचे कक्षा 12 के विद्यार्थी हैरान रह गए, जब उन्होंने पेपर में एक तरफ फिजिक्स के प्रश्न देखे जबकि दूसरी ओर कक्षा ग्यारहवीं की केमिस्ट्री के प्रश्न छपे नजर आए। यह गफलत तत्काल ही पकड़ में आ गई लेकिन इसके बावजूद बच्चों से पूरा पेपर करवाया गया। समान परीक्षा योजना के संयोजक जितेन्द्र सतीजा ने बताया कि ऐसा प्रिंटिंग प्रेस की गफलत से हुआ है। बारहवीं फिजिक्स के पेपर के प्रथम पेज पर एक से इक्कीस नंबर तक सभी प्रश्न फिजिक्स के ही छपे हैं जबकि अगले पेज पर बाईस से तीस नंबर तक नौ प्रश्न गलती से ग्यारहवीं कक्षा के केमिस्ट्री विषय के पेपर में से छप गए।

जिले में आज 2524 बच्चों ने बारहवीं फिजिक्स की परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा का केमिस्ट्री का यह पेपर तेरह दिसम्बर को होना था। अब इसे रद्द किया जाएगा। बारहवीं फिजिक्स का पेपर भी रद्द करना पड़ेगा। यह दोनों पेपर नए सिरे से तैयार कर नई तारीखों में करवाए जाएंगे। इस बारे में औपचारिक निर्णय आज दोपहर बाद तीन बजे समान परीक्षा योजना समिति की बैठक में किया जाएगा।

प्रिंटिंग प्रेस पर लगेगा जुर्माना

समान परीक्षा योजना के सह संयोजक हितेश शर्मा ने बताया कि बारहवीं फिजिक्स और 11 वीं केमिस्ट्री के पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निःशुल्क छपवाए छाएंगे। साथ ही, इस गफलत के लिए प्रिंटिंग पर पचास हजार रुपए से एक लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने का निर्णय परीक्षा योजना समिति करेगी। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तेजासिंह समिति के अध्यक्ष हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।