• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

हादसे ने उजाड़ दी दुनियां

Posted on: Fri, 24, Nov 2017 9:52 AM (IST)
हादसे ने उजाड़ दी दुनियां

चंडीगढ़ः सूफियां वाला चौक के पास प्लास्टिक की फैक्टरी में हुए धमाके के बाद कई घरो में मातम पसर गया है। हादसे के 3 दिन गुजर जाने के बाद भी फायर कर्मचारी मलबे के नीचे फंसे हुए है। फायरकर्मी सुखदेव सिंह के पिता प्रकाश सिंह का रो रो कर बुरा हाल है, वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि अगर उनका बेटा नहीं बच पाया है तो कम से कम उसकी लाश ही दे दो ताकि अपने बच्चे को एक बार दिल भर के देख तो लें। पिता ने बताया कि सुखदेव सिंह की 3 लड़कियां हैं, बड़ी लड़की किरणदीप (8), खुशप्रीत (5) और सबसे छोटी बेटी मनजोत आज 1 महीने की हुई है। पत्नी कमलेश कौर घर में अपने पति के आने का इंतजार कर रही है, उसे बताया गया है कि सुखदेव ठीक है और अस्पताल में उपचाराधीन है।

हर रोज सुबह आंखों में एक नई उम्मीद लेकर आते हैं कि शायद आज पापा का कुछ पता चल सके, लेकिन अंधेरा होने पर निराश लौटना पड़ रहा है। उपरोक्त शब्द कहे फायरकर्मी मनोहर लाल की बेटी तमन्ना हंस ने। पंजाब केसरी से विशेष बातचीत दौरान तमन्ना ने कहा कि सोमवार सुबह पापा घर से काम पर गए थे, दोपहर 2 बजे पता चला कि बड़ा हादसा हो गया है। तभी फोन किया तो पापा के साथ नौकरी करने वाले एक अंकल ने फोन उठाया और कहा कि पापा बिल्डिंग के अंदर थे। तब वह अपने छोटे भाई नवन हंस और मां निशा रानी के साथ यहां पहुंच गई, लेकिन 3 दिन गुजर जाने पर भी उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा। सुबह तीनों 8 बजे घर से आकर पास बने पार्क में बैठ जाते हैं और रात 11 बजे वापस लौट जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा