• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बीहड़ की रानी कहते हैं इनको, घर में हथियारों का जखीरा

Posted on: Mon, 13, Mar 2017 7:20 PM (IST)
बीहड़ की रानी कहते हैं इनको, घर में हथियारों का जखीरा

आगरा: भदावर खानदान की रानी पक्षालिका सिंह ने पहली बार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कराया। वह भाजपा के टिकट पर बाह से उम्‍मीदवार थी। यह क्षेत्र चंबल के बीहड़ में आता है और उन्‍हें बीहड़ की रानी भी कहा जाता है। उनके पति राजा अरिदमन सिंह विधायक और मंत्री रह चुके हैं। पक्षालिका के घर में हथियारों का जखीरा है। वह खुद और उनके पति हाइटेक गन समेत 132 हथियार रखते हैं। उन्होने 23 हजार वोटों से बसपा उम्मीदवार को हराया। जीत के बाद सीआरपीएफ के महिला जवानों ने रानी की खुशी देखकर प्रभावित हुईं कि उन्‍होंने खुद रानी से फोटो खिंचवाने को कहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।