• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टीटीई हत्याकाण्ड का खुलासा, प्रेमी की खातिर पति की हत्या

Posted on: Sun, 01, May 2016 1:30 PM (IST)
टीटीई हत्याकाण्ड का खुलासा, प्रेमी की खातिर पति की हत्या

चंदौली: एसपी अमित वर्मा ने टीटीई हत्याकाण्ड का खुलासा किया है। 29 अप्रैल को थाना मुगलसराय अन्तर्गत जायसवाल स्कूल रोड शाहूकुटी मुगलसराय में मिली युवक की लाश की पहचान मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टीटीई कर्मचारी संजीव कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सुहानी विगहा (नवगढ़) जिला जहानाबाद, बिहार के रुप में मृतक की पत्नी प्रीती देवी ने किया। प्रीती देवी की तहरीर पर थाना मुगलसराय में धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी प्रीती देवी पर संदेह होने तथा बयानो में असमानता पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि हमारी शादी संजीव कुमार से दिनांक 25 लवम्बर 2015 को हुई थी। कुछ समय पश्चात मै अपने पति के साथ मुगलसराय में आकर रहने लगी। पहले से ही हमारा एक व्यक्ति सावन देवास के संग प्रेम सम्बन्ध था जो लगातार यहाँ पर आते रहते थे। 27 अप्रैल को संजीव देवास मेरे कमरे पर आये उस वक्त हमारे पति ड्यूटी पर थे। तब हम दोनो नें मिलकर यह योजना बनायी की वापस आने पर आज संजीव को अपने बीच से हटा दिया जाय।

उसी रात्रि जब संजीव कुमार ड्यूटी से वापस आया तो कमरे में छिपे सावन देवास व मैं दोनो नें मिलकर उसके सिर पर बेत से वार किया और शोर न मचा पाये इसलिये उसके मुह को हाथ से दबाया जिसपर संजीव कुमार नें अपने दातों से दोनों के हाथों की अंगुलियों को काट लिया, लेकिन असहाय होने की वजह से जमीन पर गिर पड़ा तब हम दोनो नें मिलकर उसके सिर पर कई वार करके उसे मार डाला। कटी अंगुली का इलाज कराने हम दोनों उसी रात वाराणसी स्थित लक्ष्मी मेमोरियल में गये और उसी के बगल स्थित होटल में कमरा लेकर उस रात तथा अगले दिन रहे। पुनः शाम को हम दोनों वापस मुगलसराय स्थित कमरे पर आये और लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे।

लेकिन कोई उचित रास्ता न मिलने के कारण उसी 28 अपै्रल को हम दोनों मिलकर लाश को ऊपर छत पर ले गये और मकान के पीछे फेंक दिया। मैनें सावन को तुरन्त वहाँ से भगा दिया। इस बयान पर हत्यारोपी प्रीती द्वारा जरिये मोबाइल अभियुक्त सावन देवास से बात कराकर तुरन्त उसे साथ ले जाने हेतु बुलवाया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा घेराबन्दी करके रेलवे स्टेशन मुगलसराय से उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से की गयी पूछताछ से प्राप्त तथ्यों तथा बरामद आलाकत्ल व अन्य सामान के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

प्रीती देवी पत्नी स्व. संजीव कुमार निवासी- सुहानी विगहा (नवगढ़), जनपद जहानाबाद, बिहार सावन देवास पुत्र जीतेन्द्र देवास निवासी- म0नं0-268 सुल्तानपुर थाना बवाना, दिल्ली।

बरामदगी

हत्या में प्रयोग किया गया बेंत, आरोपी सावन देवास की आने जाने का एयर टिकट व निर्वाचन कार्ड, रक्त रंजित ईट।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

क्षेत्राधिकारी (सदर) प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व मे गठित टीम। बिनोद यादव थानाध्यक्ष मुगलसराय जनपद चन्दौली, एसआई राम नरायन, एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह, एसआई रामसूरत थाना मुगलसराय, आरक्षी अभिषेक पाण्डेय थाना मुगलसराय, आरक्षी प्रवीण तिवारी थाना मुगलसराय, आरक्षी प्रहलाद यादव थाना मुगलसराय, महिला आरक्षी शीला थाना मुगलसराय।

पुलिस टीम को पुरस्कार

घटना का खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित वर्मा द्वारा 5000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड