• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संगठन के प्रति समर्पण भाव जरूरी-रतन दीक्षित

Posted on: Wed, 20, Apr 2016 1:16 PM (IST)
संगठन के प्रति समर्पण भाव जरूरी-रतन दीक्षित

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) स्थानीय अफीम कोठी सभागार में उ.प. जर्नलिस्ट एसोसियेशन के जिला शाखा के तत्वावधान में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। साथ ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वर्ष 2016 की नव निर्वाचित जिला शाखा कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई। नेशनल जर्नलिस्ट्स आफ यूनियन (एनजेयूआई) के राष्ट्रीय महासचिव व उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने सभी चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री दीक्षित समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन में पद नहीं महत्वपूर्ण होता है बल्कि संगठन के प्रति समर्पण भाव होना जरूरी है। श्री दीक्षित ने उपजा के स्थापना वर्ष 1966 से आज तक व प्रतापगढ़ शाखा के जुड़ाव तथा इस आयोजन के संदर्भ को विस्तार से बताया तथा आयोजन के लिए प्रतापगढ़ शाखा को धन्यवाद दिया। श्री दीक्षित ने पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारिता के विभिन्न आयामो एवं वर्तमान दौर में प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया की धारा में प्रिन्ट मीडिया के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होने कहा कि गत वर्ष यहां हुए प्रादेशिक सम्मेलन को देख कर अन्य जनपदो ने भी इस तरह के कार्यक्रम करने में रूचि दिखाई। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उपजा संतोष भगवन ने संगठन की एकता पर बल दिया।

संरक्षक राम नेवाज पाल ने पत्रकारिता में आज के दौर में भी नैतिकता व चरित्र की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पत्रकार को पूरा प्रयास करके अपना चरित्र बचाना चाहिए। जनमोर्चा (इलाहाबाद) के कार्यकारी सम्पादक एमएन राय ने भी पत्रकारिता के मूल्यों पर चर्चा की तथा कहा कि सही तथ्य व धैर्य को पत्रकार अपने रोजमर्रा की लेखनी में अवश्य समाहित करे। समारोह को पूर्व महामंत्री अजय पांडेय, वर्तमान महामंत्री अमित शुक्ल, अनिल विद्यार्थी, दोस्त मोहम्मद, डा. ताज मोहम्मद, आनन्द मोदन ओझा आदि अनेक लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सशक्त रचनाकार श्याम शंकर श्याम ने किया। इस अवसर पर संगम लाल त्रिपाठी भंवर राजेश पाण्डेय सहित पांच लोगों ने उपजा की सदस्यता ग्रहण की। समारोह की शुरूआत राष्ट्रीय महासचिव दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

इस अवसर पर राजेश शुक्ल, गिरीश ओझा, संगम लाल त्रिपाठी भंवर, राजेन्द्र ओझा, हरीश सैनी, डा. श्याम सुंदर शर्मा, बच्चा मिश्र, सौरभ कुमार शर्मा, धीरेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, जैनेन्द्र मिश्र, महफूज हसन, कपिल पांडेय, रणजीत सिंह, जय भगवान पांडेय, अम्बिकेश मणि त्रिपाठी, फूलचन्द्र पांडेय, तीर्थराज पटेल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष भगवन ने की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।