• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित

Posted on: Fri, 09, Oct 2015 7:37 PM (IST)

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): पदमश्री डाॅ0 अनिल जोशी के नेतृत्व में गांव बचाओ रैली का स्वागत पिथौरागढ़ में जोरदार ढ़ंग से किया गया। गांव बचाओ रैली रामलीला मैदान से सिमलगैर बाजार, नया बाजार, टकाना होते हुए धरना स्थल रामलीला मैदान में संपन्न हुई। अनिल ने कहा कि 25 सितंबर से लोगों को नुक्कड जनसभाओं से जगाते आ रहे है। आखिर नौबत क्यों आई, पहाड़ों को छोड़कर लोग क्यों जा रहे है। शिक्षा के अभाव में लोग पलायन को मजबूर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी आधारभूत संसाधन थे, उन पर ग्रामीणों का कोई अधिकारी ही नहीं है, आज गांव खाली होते जा रहे है। मुन्ना सिंह राणा ने कहा कि राज्य की सरकार को पड़ोसी प्रदेश हिमांचल की सरकार से सीख लेनी चाहिए कि विकास कैसे होता है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क समेत अनेक मूलभूत सुविधायें उपलब्ध है। राज्य सरकार को गांव में शिक्षा के माडल स्तर को लागू करना चाहिए ताकि शिक्षा का स्तर सुधरे, मेडिकल कोर्सो को बढ़ावा मिले। समाजसेवी जगदीश कालौनी ने कहा कि हम लोग बहुत ही गरीब है, उत्तराखण्ड ने देश को सबसे ज्यादा बौद्धिक संपदा दी है पर राज्य का दुर्भाग्य है कि वो सभी कभी साथ नहीं होते है। देवेन्द्र पंत ने कहा कि पिछले 10 सालों से हमारे गांव में खनन हो रहा है। जिसस हमारे गांव में पर्यावरण और लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हुआ है। विपिन जोशी ने बताया कि बड़ाबे गांव से 60 फीसदी पलायन हो चुका है, गांव में शिक्षा व स्वास्थ्य की कमी है। अटल आदर्श ग्राम होने के बावजूद भी गांव में जहां वर्तमान में 1400 लोग बचे है, वहीं वर्ष 2010 में 4000 लोग रहा करते थे। डा0 जोशी ने पिथौरागढ़ के टीम सचिव योगेश पाठक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने गांव के बारे में सोचा और इस रैली को सफल बनाने में सहयोग दिया। मंच का संचालन नानू बिष्ट और मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर स्वामी शिवानंद, डाॅ0 प्रणव पांड्या, स्वामी दयानंद, एसएस पंगती, डाॅ0 एसपी सती, कुसुम घिल्डियाल, द्वारिका सेमवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी, अभिषेक बोहरा, शान्ति परमार, प्रेमा बधानी, संदीप उनियाल, प्रकाश जोशी, भुवन जोशी, पदम् जोशी, हरीश जोशी, मुकुल चंद्र, प्रकाश टम्टा, जगदीश चंद, हरीश बिष्ट मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।