• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीर नगर में ननिहाल आये भांजे की मामा ने की हत्या

Posted on: Tue, 12, Jul 2022 10:08 PM (IST)
संतकबीर नगर में ननिहाल आये भांजे की मामा ने की हत्या

संतकबीर नगर, उ.प्र.। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनोहिया गांव में ननिहाल आए युवक की सोमवार की रात मामा ने भांजे की हत्या कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके मामा ने भांजे की हत्या कर बोरे में शव ला कर रात में ही अजगईबा घाट पर जलाने का प्रयास किया। घाट पर डोम व अन्य लोगों के हस्तक्षेप करने से शव छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर जनपद के कोटिया सिकरी गांव निवासी सिंकदर (18) पुत्र राम नगीना के परिजनों ने बताया कि दस दिन पूर्व वह अपने ननिहाल कोतवाली क्षेत्र के बनोहिया गांव में आया था। सोमवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मामा ही ने भांजे की हत्या कर दी। अजगईबा घाट पर रात में शव जलाने का प्रयास कर रहे थे। घाट पर ही मौजूद डोम व अन्य लोगों के पूछताछ में सही जवाब न देने पर शंका होने लगी।

वहीं कुछ लोग पुलिस बुलाने की बात करने लगे। पुलिस़ आने की भनक पर शव को छोड़ कर फरार हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही फारार मामा की तलाश में जुट गई है। जांच में पुलिस व एसओजी की टीम जुट गई है। कोतवाल ने बताया कि अजगईबा घाट से युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना में मामा की भूमिका संदिग्ध है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप