• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टिकैत ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झण्डी, 18 जिलों की मिट्टी लेकर गाजीपुर बार्डर पहुचेंगे किसान

Posted on: Sun, 07, Mar 2021 9:22 AM (IST)
टिकैत ने ट्रैक्टर रैली को दिखाई हरी झण्डी, 18 जिलों की मिट्टी लेकर गाजीपुर बार्डर पहुचेंगे किसान

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) कृषि बिल के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। शनिवार को राकेश टिकैत ने मुजफरनगर जिले के रामराज गुरुद्वारे से किसान ट्रेक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए है। बिजनोर बैराज पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

आपको बता दें तीनो कृषि कानूनों के विरोध में भाकियू लगातार जगह जगह धरने प्रदर्शन और किसान पंचायते कर रही है। लेकिन केंद्र सरकार किसानों के सामने झुकने को कतई तैयार नही है। किसान भी अपनी जिद पर कायम हैं। भाकियू ने पहले ही घोषणा के थी कि 6 मार्च को किसान ट्रेक्टर रैली निकलेंगे। दूसरी ओर बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जिले में लगी धारा 144 का हवाला देते हुए प्रेस नोट जारी किया था कि जिले में किसानों की ट्रेक्टर रैली नही निकलने दी जायेगी। हालांकि पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति नही बनी। पुलिस ने रैली को आराम से जाने दिया। किसान नेताओ का कहना है कि ये किसान, मजदूर जागृति यात्रा है जो वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के 18 जिलों से होकर गुजरेगी। 18 जिलो की मिट्टी लेकर 27 मार्च को किसान गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।