• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

31 मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान

Posted on: Sat, 27, Feb 2021 8:53 AM (IST)
31 मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) गर्मियों में मच्‍छरों के प्रकोप तथा बढ़ती गर्मी के दौरान संक्रामक रोगों से बचने के लिए संचारी रोग नियन्‍त्रण व दस्‍तक अभियान जिले में चलाया जाएगा। 1 से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान मे डेंगू, मलेरिया, डायरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, एईएस तथा अन्‍य संचारी रोगों से बचाव के प्रति एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करेंगी।

अभियान को लेकर आवश्‍यक तैयारियां की जा रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि संक्रामक रोगों का कारण मच्छर व गंदगी होता है। खानपान में स्वच्छता की अनदेखी इन बीमारियों को बढ़ावा देती हैं। हर साल ही ये बीमारियां लोगों की सेहत पर धावा बोल देती हैं। ऐसे में समय से बचाव व रोकथाम के उपाय किए जाने जरूरी हैं। ऐसे में संचारी रोग नियन्‍त्रण अभियान चलाया जाएगा जो मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। वहीं दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा।

इस अभियान के दौरान साफ सफाई पर जोर अभियान में पंचायती राज विभाग, नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा क्षेत्रों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, फागिंग व लार्वारोधी का छिड़काव किया जाएगा। शुद्ध पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंपों को लगवाने व ऐसे हैंडपंप जिनका पेयजल दूषित है, को चिह्नित कर लाल रंग से क्रास लगाया जाएगा। 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलेगा। टीबी रोगी और कुपोषित बच्चों पर नजर रखी जाएगी। जिन्‍हें लगातार खांसी आ रही है या वजन घट रहा है उन्हें चिह्नित कर टीबी की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए डाट्स सेंटर भेजा जाएगा। कुपोषित बच्चों को भी खोजकर चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दे दिया गया है तथा अर्न्‍तविभागीय बैठक कर ली गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध