• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कोरोना का साया

Posted on: Wed, 12, Aug 2020 10:04 AM (IST)
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कोरोना का साया

काशीपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) देश भर में कोरोना के प्रकोप के चलते इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव फीका रहेगा। देवभूमि के मंदिरों के साथ साथ काशीपुर के मन्दिरो को बिजली के झालरों, फूल-मालाओं, रंगीन पताको व गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरी दुनिया में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा-भाव के साथ मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। मन्दिरों में विशेष पूजा, अनुष्ठान होते हैं और भव्य झाँकियाँ सजाई जाती हैं। अ‌र्द्धरात्रि में जन्म उपरान्त माखन मिश्री भोग वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाता है। इनमें ह़जारों की संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल होकर अपने आराध्य देव के दर्शन करते हैं, लेकिन इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कोरोना का साया मँडरा रहा है। पिछले कुछ महीनों से देश के अन्दर कोरोना के कारण त्योहारों को लोगों ने अपने अन्दा़ज में मनाया ही नहीं। वहीं, अब जो आने वाले त्यौहार हैं, उन पर भी कोरोना का संकट मँडराने लगा है।

वैसे तो केन्द्र सरकार ने अनलॉक में लोगों को कई रियायतें दे दी हैं, लेकिन उसके साथ ही गाइडलाइन जारी करते हुए कुछ सख्त दिशा-निर्देश भी दिए हैं, जिसमें शारीरिक दूरी का पालन करना, फेस मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्र न करना और मन्दिरों में भी 5-5 श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की ही अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे में इन त्योहारों पर मन्दिरों में एकत्र होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काशीपुर प्रशासन ने फिलहाल इन त्योहारों पर किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की फिलहाल अनुमति प्रदान नहीं की है। काशीपुर के अधिकांश मन्दिर कमेटियों ने अपने आयोजन रद्द कर दिए हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर काशीपुर के माँ चामुंडा देवी मंदिर, माँ मनसा देवी मंदिर, श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, माँ गायत्री देवी मंदिर समेत शहर के प्रमुख मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मां गायत्री देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अरुण कुमार द्विवेदी ने सभी भक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए जन्माष्टमी का पर्व मनाए। वही मां मनसा देवी मंदिर के पदाधिकारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस बार झांकियां नहीं सज रही है तथा सभी के द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।