• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पूरे देश में हो रहा युवा संसद का आयोजन

Posted on: Sat, 19, Jan 2019 10:41 PM (IST)
पूरे देश में हो रहा युवा संसद का आयोजन

मऊ, ब्यूराः (सईद जफर) नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के आवाह्न पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवाओं को जागरूक करने के लिए पूरे देश में युवा संसद का आयोजन करा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए राजीव गांधी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परदहा के कार्यक्रम अधिकारी जोहरा जमाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए नेहरू युवा केंद्र मऊ के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम एवं एसीटी ओम प्रकाश मिश्र अपना योगदान कर रहे हैं। युवा संसद में जिले के किसी भी महाविद्यालय की छात्र, छात्राएं एवं नेहरू युवा केंद्र मऊ से जुड़े कोई भी युवा के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जिनकी उम्र 30 जून 2018 को 18 से 25 वर्ष के बीच हो। यूथ पार्लियामेंट का जिलास्तरीय आयोजन राजीव गांधी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2019 के प्रथम चरण में जिला स्तर पर होने वाली युवा संसद के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है इसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी माई गवर्नमेंट पोर्टल पर 20 जनवरी तक आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

युवा संसद के विषय

1.सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरणरू वंचित वर्ग का समावेश एवं 2. महिला सशक्तिकरण का बेहतरीकरण. बेटी बचाओ बेटी पढाओ सुकन्या समृद्धि योजना आदि। 3. सभी नागरिकॉ के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना आदि युवा संसद के विषय हैं। इसके अलावा अन्य भी बहुत सारे विषय हैं जिन की सूची वेबसाइट के साथ साथ राजीव गांधी महिला महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में 15 जनवरी से पंजीकरण एव स्क्रीनिग प्रारम्भ हो गया है स्क्रीनिग कमेटी के समक्ष प्रतिभागियों को अपने विचार दो से तीन मिनट में ही रखने होंगे। उनमें से चयनित होने पर ही जनपद स्तरीय युवा संसद में ज्यूरी के समक्ष रखा जायेगा। जनपद स्तर पर प्रतिभागियों को किसी प्रकार का यात्रा व्यय या अन्य कोई भत्ता देय नही होगा।

युवा संसद में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2 लाख, 1.50 लाख एवं 1लाख रूपए का नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। युवा संसद का उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को निखारना एवं राष्ट्र व समाज के ज्वलंत विषयों के प्रति गम्भीर बनाना है। कार्यक्रम के आयोजन में कालेज के संस्थापिका सुश्री राना खातून का मार्गदर्शन एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हाशिम अंसारी और डा हूमा परवेज का अथक सहयोग सराहनीय रहा है। दिनांक 17 एवं 18 जनवरी 2019 तक तक जनपद मऊ के विभिन्न अंचलों से ऑफलाइन स्क्रीनिंग में पहले दिन कई और दूसरे दिन 50 प्रतिभागियों ने आवेदन किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड