• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राचीन मंदिर में पूजा कर कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया

Posted on: Sun, 03, Nov 2019 5:18 AM (IST)
प्राचीन मंदिर में पूजा कर कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) डीएम नेहा शर्मा के तबादले के बाद नवांगत डीएम शुभ्रा सक्सेना ने आज बछरावां स्थित प्राचीन चुरुवां सिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किया। रायबरेली आते वक्त उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पूर्व सिद्ध हनुमान मंदिर में रुककर दर्शन कर रायबरेली को रवाना हुई। उसके बाद रायबरेली पहुंच कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया। बताते चले यह वही सिद्ध मंदिर है जहां रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी की भी अटूट श्रद्धा है।

सोनिया जब भी रायबरेली आती है वह इस मंदिर में मत्था टेकना शायद ही कभी भूली है, साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा की भी इस प्राचीन मंदिर से श्रद्धा है। डीएम के रायबरेली पहुचते ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद की बारीकियों पर मंथन किया, इस दौरान जनपद के कुछ समाजसेवी, वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे। 2009 बैच की आई ए एस शुभ्रा सक्सेना इसके पूर्व हरदोई, शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी है। शुभ्रा आईआईटियन है इसके पूर्व वह विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। राजस्व परिषद की फ्लाइट डिज़ाइन करने का श्रेय शुभ्रा को ही है, जिसकी पूरी देश के सराहना हुई थी साथ ही शुभ्रा सक्सेना की गिनती तेज तर्रार डीएम के रूप में कई जाती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट