• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

तेजस्वी के न आने से फीकी हुई रैली

Posted on: Sat, 28, Apr 2018 10:03 PM (IST)
तेजस्वी के न आने से फीकी हुई रैली

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) राजा मैदान में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की शनिवार को आहूत रैली की सफलता को लेकर राजद नेताओं ने पूरी उर्जा झोंक दी थी। आज शनिवार को रैली सम्पन्न हुई। जिला युवा राजद के अध्यक्ष मो. कलाम ने दावा किया है इस पूरे जिले से युवाओं की बड़ी तादाद राज मैदान पहुची। रैली को पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, ललित कुमार यादव, भोला यादव समेत पूर्व विधायक विधान पार्षद और सांसद ने भी रैली को संबोधित किया। दूसरी ओर रैली के लिए पूरे दरभंगा शहर को राजद के झंडे बैनर पोस्टर आदि से पाट दिया गया था। राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे ने शोभन से ही महानगर राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की अगवानी हजारों मोटरसाइकिल के साथ की। लेकिन तेजस्वी यादव रैली में नहीं पहुच सके जिस कर्ण रैली फीका पर गया




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।