• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मौत से जूझ रहे छात्र को सहायता की दरकार

Posted on: Fri, 07, Sep 2018 11:39 PM (IST)
मौत से जूझ रहे छात्र को सहायता की दरकार

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) गरीबी कितनी बेरहम है, और संतान कितना अहम। जिसके लिए इंसान कुछ भी करता है, यही हाल सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड पर स्थित एक बारबर (हेयर कटिंग) करने वाले संजय कुमार ठाकुर का है। मालूम हो कि संजय कुमार ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र शिवशंकर ठाकुर ने एचवी विद्यापीठ से कामर्स से 12 वीं की परीक्षा पास कर सिलीगुड़ी कालेज में बीकाम के तैयारी में जुटा था, परंतु किस्मत में तो मौत से जूझना लिखा है। बताते चलें कि शिवशंकर अभी एक घातक बीमारी एडीआरएस के इंफेक्शन से जूझ रहा। जिसके इलाज के लिए करीब 25 लाख से अधिक की जरुरत है, संजय एक साधारण नाई है, उसे इतने पैसे कहा से मिलेंगे ? हलांकि सिलीगुड़ी के विभिन्न क्षेत्रों, कालेज, और स्कूल से आर्थिक सहायता राशि इस उम्मीद से इकट्ठा की जा रही है कि शिवशंकर फिर से अपने दोस्तों के बीच आ पायेगा और अपनी पढ़ाई को नियमित कर सकेगा। इस होनहार की मदद को इच्छुक जन आगे आ सकते हैं। इसके लिये मीडिया दस्तक मुख्यालय के मो.न. 8423391514 या वेस्ट बंगाल प्रभारी पवन शुक्ल से मो.न. 7001415065 पर संपर्क किश जा सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार