• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

डूबने एक की मौत एक घायल

Posted on: Mon, 09, Jan 2017 12:17 AM (IST)
डूबने एक की मौत एक घायल

दक्षिण दिनाजपुर (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के नयनपाडा पूर्व के वालिंटयर गणेश के दो जुडवा पुत्रों में एक की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले के नयनपाडा पूर्व के निवासी सीवीक के वालिंटयर गणेश की पत्नी नदी में कपडे धोने गई थी।

गणेश के दोनों पुत्र अपनी मां को खोजने के लिए निकले और नदी के तट पर पहुंच गए। अपनी मां को खोजने लगे। तभी अचानक दोनों के पैर फिसल गये औेर दोनों नदी में गिर गए। बच्चों को नदी में डूबता देख स्थानीय लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया पर बे बिफल रहे। दोनों बच्चों को बरामद किया गया। इस दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से धायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।