• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बच्चों के पत्र को पीएमओ ने लिया सज्ञान, बीमार का इलाज शुरू

Posted on: Wed, 02, Mar 2016 4:58 PM (IST)
बच्चों के पत्र को पीएमओ ने लिया सज्ञान, बीमार का इलाज शुरू

कानपुर: बीमार पिता के इलाज के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दो मासूम बच्चों के एक पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया। पीएमओ तुरंत कार्रवाई की और कानपुर के जिलाधिकारी को इलाज में मदद करने को कहा और बच्चों के बीमार पिता का इलाज तुरंत शुरू हो गया।

स्कूली यूनिफॉर्म की सिलाई का काम करने वाले नौबस्ता के संजय गांधी नगर के 50 वर्षीय सरोज मिश्रा पिछले दो साल से अस्थमा से बुरी तरह पीडि़त हैं। बीमारी के चलते उनका काम बंद होने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तथा उनके बेटे सुशांत (13) व तनमय (8 साल) की पढ़ाई पर भी संकट आ गया।

बच्चों ने 28 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपने पिता का इलाज कराने की बात कही। इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय से मिश्रा का तुरंत इलाज कराने के लिये कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा को कहा गया। शर्मा ने बताया कि मिश्रा का इलाज कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र आया तो उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सरोज का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।

सीएमओ डॉ. रामायण प्रसाद यादव ने बताया कि जिला अस्पताल उर्सला में मिश्रा का पूरा चेक अप किया गया। चेकअप में पाया गया कि वह बुरी तरह से अस्थमा रोग से पीडि़त है। उन्हें विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया और जरूरी दवायें दी गयीं। मिश्रा को एक हफ्ते बाद फिर अस्पताल बुलाया गया है। अगर दवाओं से उनकी तबियत नहीं सुधरी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा। चेकअप, इलाज और दवाओं के लिए मिश्रा से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।