• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भाजपा नेता की गाड़ी से मिला 3 करोड़ कालाधन तो नही

Posted on: Thu, 08, Sep 2016 8:45 PM (IST)
भाजपा नेता की गाड़ी से मिला 3 करोड़ कालाधन तो नही

गाजियाबाद: पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है यह रकम दिल्ली से लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने के लिए ले जाई जा रही थी। कार गुड़गांव के अजीत मिश्र के नाम पंजीकृत है। गाड़ी में अनूप अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ल सवार थे। सुबह चेकिंग के दौरान इंदिरापुरम इलाके में स्विफ्ट कार नंबर एचआर 26 एआर 9662 के चालक ने बेरिकेटिंग तोड़कर पुलिस की आंख में धूल झोकने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस ने संदेह होने पर कार को रोककर तलाशी ली, उसमें से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए।अनूप कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों ने बताया कि यह पैसा उनका है और वे इसे लखनऊ पार्टी फंड में जमा कराने ले जा रहे थे। इस बीच आयकर के अधिकारी भी पहुंच गए हैं और इतनी बड़ी रकम के सोर्स का पता लगाने में जुट गये। पुलिस को शक है कि यह कालाधन हो सकता है। फिलहाल अनूप कुमार अग्रवाल और सिद्धार्थ शुक्ला से पैसे के सोर्स के बारे में जानकारी ली जा रही है। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक मोंगा थाने पहुंचे। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि पैसा पार्टी फंड का है और यह लखनऊ जा रहा था। इस बाबत भाजपा के लेटर हेड पर लिखा पत्र भी दिखाया गया। देखना होगा कि कार में मिला 3 करोड रूपया काला धन है या सफेद, या फिर कालेधन को सफेद बना दिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।