• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

सलमान ने मारा था चिंकारा को गोली

Posted on: Thu, 28, Jul 2016 12:41 PM (IST)
सलमान ने मारा था चिंकारा को गोली

मुंबई: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाइकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद केस में नया मोड़ आया है। इस मामले का अहम गवाह हरीश दुलानी जो 2002 से गायब था वो सलमान के बरी होने के बाद सामने आया है और कहा है कि सलमान ने ही गोली चलाई थी।

दुलानी वही ड्राइवर है जिसकी गवाही पर सलमान के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। कई बार कोर्ट ने जमानती वारंट निकाला था लेकिन दुलानी सामने नहीं आया। दुलानी के गायब होने से ही केस कमजोर हो गया और सलमान को बरी कर दिया गया। लेकिन अब दुलानी सामने आया है और वो अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। साथ ही दुलानी ने अपने गायब होने की वजह भी बताई। एक टीवी चैनल से बात करते हुए हरीश दुलानी ने कहा है कि यदि उसके परिवार को सुरक्षा की गारंटी दी जाती है तो वह फिर से अहम बयान दे सकता है।

गुलानी ने आगे कहा, ‘मैं 18 साल पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए अपने बयान पर कायम हूं कि सलमान ने ही कार से उतर कर काले चिंकारे को गोली मारी थी। सलमान ने काले चिंकारे को देखकर बंदूक निकाली। उन्होंने पहला फायर किया, लेकिन चिंकारा बच निकला और उसके बाद उन्होंने दूसरा फायर किया और चिंकारा गोली लगने से घायल हो गया। वह (सलमान) गाड़ी से उतरकर गए और चाकू से उसका गला रेत दिया।’

pooriduniya.com




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।