• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पंचायत की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

Posted on: Thu, 05, May 2016 8:28 PM (IST)
पंचायत की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

भीमताल नैनीताल: (विक्रम सिंह चक्रवर्धन) जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं विकास महकमे के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक मे जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याये रखते हुये संचालित किये जा रहे विकास कार्यो की अधिकारियांे से जानकारी मांगी। बैठक मे विद्युत, उरेडा, जल संस्थान, जलनिगम, लोनिवि, आरईएस, शिक्षा, लद्यु सिचाई, नलकूप, पर्यटन, स्वास्थ्य, सिचाई तथा समाज कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी।

अपने सम्बोधन मे अध्यक्ष जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि बेहतर विकास कार्यो के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों मंे तालमेल जरूरी है। उन्होने अधिकारियो से कहा कि जनप्रतिनिधियो के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किये जा रहे है। उनकी जानकारी हरहाल में उन्हे दी जाए। उन्होने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे भी अपने क्षेत्र की समस्यायें एवं विकास की आवश्यकतायें अधिकारियों को साझा करें। किसी भी प्रकार की सवंादहीनता नही होनी चाहिए।

जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की अनेकों समस्यायें सदन में रखी। भुजिया, रौसिल, ओखलकांडा, भीमताल रोड में खराब हैन्डपम्पों की मरम्मत करायी जाए। धारी विकास खण्ड में मटियाल के पास पेयजल की बर्बादी को रोका जाए। इसके लिए टैक बनाकर बह रहे पानी को संग्रहीत किया जाए। ग्राम सभाओं में लगाई जा रही सोलर लाइटों की गुणवत्ता एवं आपूर्ति की जांच की जाए। बेतालघाट मंे जलसंस्थान के स्टैडपोस्ट से जो पेयजल आपूर्ति हो रही है, उसका उपयोग केवल स्थानीय होटल एवं रैस्टोरैन्ट द्वारा किया जा रहा है, तथा गन्दगी फैलाई जा रही है। इस स्टैडपोस्ट को बन्द करने तथा सम्बन्धित होटलध्रैस्टोरैन्ट मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ओखलकांडा बडौनधुरा स्कूल में गन्दे एवं प्रदूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। इस पानी से बच्चो का मध्याह्न भोजन तैयार किया जा रहा है। यह गम्भीर मामला है तत्काल रोक लगाई जाए। अघौडा मे नलनी रोखड पेयजल योजना के विस्तारीकरण की मांग रखी गयी। रामगढ में जलसंस्थान के अवर अभियन्ता की तैनाती की मांग भी सदन में जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि जो भी समस्याये एवं सुझाव जनप्रतिनिधियों द्वारा रखे गये है। सभी समस्याओ का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करना सुनिश्चित करें।उन्होने अधिकारियों से नसीहत देते हुये कहा कि उनके द्वारा जो भी विकास कार्य क्षेत्र में किये जा रहे है, उसमें जनप्रतिनिधियों के सुझाव एवं अनुभवों को भी शामिल किया जाए तथा विकास कार्यो की जानकारी अवश्य ही जनप्रतिनिधियों को दी जाए। बैठक मे ंजिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्कर नयाल, सदस्य जिला पंचायत महेन्द्र चैधरी, हरीश विष्ट, धीरज जोशी, गणेशसिह मेहरा, मंजू रावत, बीसी गोरखा, शान्ति भटट, दिव्या, नीलम पाल, देवकी विष्ट, भूवन चन्द्र कफल्टिया, विनोद कुमार, नवीन चन्द्र, बीरराम आर्य, गोविन्द सिह के अलावा सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। संचालन मुख्य अधिकारी हिमाली जोशी पेटवाल द्वारा किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत