• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

क्षेत्रपंचायत की बैठक सम्पन्न

Posted on: Fri, 20, Nov 2015 9:21 PM (IST)

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी): क्षेत्र पंचायत समिति मूनाकोट की बैठक क्षेत्र प्रमुख मूनाकोट गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक प्रारंभ होने के कुछ समय उपरान्त क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा सीडीओ विनोद गोस्वामी को विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने के उपरान्त सभाकक्ष से चले गये तत्पश्चात् बैठक में विकास खण्ड के ग्राम प्रधान व अन्य सदस्यों के साथ वार्ता कर विभागवार समस्यां के संबंध में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों ने सीडीओं से कहा कि गांव में मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार दिये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है धनराशि न होने के कारण रोजगार देने में समस्यां हो रही है। उक्त संबंध मंे सीडीओ ने कहा कि विभिन्न ग्राम सभाओं के बैंक खाते नेटर्वकिंग बैंक प्रणाील से जुड़े न होने के कारण यह समस्यंा आयी। इसके शीघ्र समाधान हेतु कार्यवाही की जा रही है।

कतिपय ग्राम प्रधानों द्वारा गांव में तैनात विभिन्न कर्मचारियों के न आने की शिकायत की गई। बैठक मंे मड़मानले-धुर्चू, अशोक नगर-भाटीगांव, बडारी-कांटेबोरा, घुनसेरा ग्रामीण सड़क आदि सड़कों के निर्माण संबंधी समस्यां प्रधानों द्वारा रखी गयी। ग्राम प्रधान हिमतड़ द्वारा सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर को ठीक करने की भी मांग की गयी। इसके अतिरिक्त स्वजल विभाग से शौचालय निर्माण के उपरान्त धनराशि दिये जाने की भी मांग की गयी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी बी0एस0 दुग्ताल ने सभी प्रतिनिधियों को राज्यवित्त एवं चैदहवे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि तथा उसके व्यय किये जाने आदि के संबंध में विस्तारपूवक जानकारी दी। बैठक मंे सीडीओ ने अवगत कराया कि अगले वित्तीय वर्ष में मेरा गांव मेरा सड़क के अंतर्गत 4 सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु भूमि ग्रामीणों को निशुल्क देनी होगी। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि वर्ष 2016-17 की जिला योजना हेतु विभागों से प्रस्ताव तैयार किये जाने है इस हेतु ग्रामीण स्तर पर समस्त प्रतिनिधि प्राथमिकता के तहत प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत स्तर पर उपलब्ध करायें।

सीडीओ विनोद गोस्वामी ने विकास खण्ड कार्यालय मूनाकोट में प्रातः 10ः30 बजे तक कर्मचारियों की उपस्थिति न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया। कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी मूनाकोट को दिये। उन्होंने आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में विकास खण्ड के फील्ड कर्मचारियों के भी अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों के द्वारा विगत 15 दिन में क्षेत्र में किये गये भ्रमण की डायरी का भी निरीक्षण कर जांच की जायेगी जांच करने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये भ्रमण का सत्यापन किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल DELHI - New Delhi: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया