• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

क्रिकेट मैच में दिखा खिलाडि़यों का हुनर

Posted on: Tue, 17, Nov 2015 8:03 PM (IST)

प्रतापगढ (शिवेश शुक्ला): प्रतापगढ़ क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में जूनियर जिला क्रिकेट लीग के अगले चरण के मैच में स्थानीय खेल स्टेडियम में जनपद के 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवा उदयीमान खिलाडि़यों को प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण मैच में आर सी ए जूनियर क्रिकेट क्लब बनाम सिंह स्पोर्टिंग जूनियर के मध्य एकतरफा मैंच में आर सी ए ने आसानी से रिशब सिंह और सुरेन्द्र के शानदार अर्द्ध शतक से 1 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य 140 रनो को हासिल कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले टास जीतकर पहले खेलते हुये सिंह स्र्पोटिंग ने 18 ओवरों में 139 रन बनाकर आउट हो गयी। गम्भीर ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया। आर सी ए की ओर से अमन पंजवानी ने 24 रन पर पाॅंच विकेट हासिल किया। सिंह स्पोर्टिंग -निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। पंकज और मनोज ने 16-16 रन,अंकित 12 रन,जबकि गम्भीर ने 22 गेंदों पर आक्रमण अंदाज में4 चैके और एक छक्के की मदद से 37 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी करते हुये आर सी ए की तरफ से अमन ने पांच विकेट तथा काशी, शिवाकान्त, रूपम और सुरेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। अतिरिक्त का योगदान 22 रनों का रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।