• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

बड़े धोखे हैं इस राह में....बाबूजी धीरे चलना..

Posted on: Wed, 28, Oct 2015 6:08 PM (IST)
बड़े धोखे हैं इस राह में....बाबूजी धीरे चलना..

पिथौरागढ़ (किशोर जोशी) बाबूजी धीरे चलना, बड़े धोखे हैं इस राह में। हिन्दी सिनेमा का यह गाना आपको सिनेमा रोड के नाम से विख्यात इस रास्ते पर जरूर याद आ जायेगा। दरअसल आपने सड़क में गड्ढे होने की बात तो सुनी होगी, यहां गड्ढों में सड़क है। नगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस सड़क मे बीते 9माह से मरम्मत का कार्य चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। काम की गति का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 1200 मीटर की इस सड़क को बनाने में विभाग को 9 महीने का वक्त लग गया है और मजे की बात ये है कि अभी काम पूरा नहीं हुआ है जाने और कितने महीने इस काम को पूरा होने मे और लगेगे। इसका जबाब कार्य दाई संस्था के पास नहीं है और न ही नगर पालिका पिथौरागढ़ के पास। किसी को नही मालूम इसे कब तक पूरा किया जाना है। इस बीच जनता का र्धर्य कभी भी जवाब दे सकता है। सड़क का कार्य धीमी गति मे होने के कारण आए दिन यहाँ बाइक सवार गिरते हैं। बच्चे वृद्ध रोगियों के लिए यह सड़क मुसीबत बन गयी है। दिवाली नजदीक है लेकिन सड़क की इस दशा के कारण व्यापारियों में भी उदासी हैं। कभी पिथौरागढ़ की शान कहे जाने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य कब पूरा होगा ये तो राम ही जाने पर हादसे तो होते रहेंगे। सड़क के हालात देखकर ऐसा लगता है कि सड़क में गड्ढे नही बल्कि गड्ढों में सड़क है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।