• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कसौधन समाज ने लिया मृत्युभोज न किये जाने का निर्णय

Posted on: Sun, 07, Apr 2024 5:56 PM (IST)
कसौधन समाज ने लिया मृत्युभोज न किये जाने का निर्णय

बस्ती। कसौधन महासभा द्वारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में वैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन से आरम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कसौधन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पवन कसौधन ने कहा कि वैश्य समाज के सभी घटक एक जुट होकर राजनीतिक भागीदारी करें।

कहा कि आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक मोर्चे पर वैश्य समाज को अपनी सक्रियता बढानी होगी। कार्यक्रम में वैश्य समाज के सभी जातियों, उप जातियों ने हिस्सा लिया। निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज के उप जातियों में शादी, विवाह, रोटी-बेटी का रिश्ता शुरू किया जाय। महासभा द्वारा मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया गया है। पवन कसौधन ने कहा कि इस दिशा में जागरूकता के द्वारा निर्णय लेने होंगे। होली मिलन समारोह को टिकैत नगर बाराबंकी के नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कसौधन, हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष रज्जू ‘बाबू’, जगदीश अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि ने कहा कहा कि वैश्य समाज ने देश निर्माण में सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जिलाध्यक्ष वृजकिशोर कसौधन उर्फ सेठ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये संगठन के मजबूती पर जोर दिया। इस अवसर पर सामाजिक योगदान के लिये अनेक लोगों को अंग वस्त्र, मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का चित्र भेंटकर कसौधन महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में दिलीप कसौधन, बंशीलाल कसौधन, मनोज कसौधन, हिमांशु, दुर्गा प्रसाद, कसौधन, गिरधारीलाल साहू आदि जनपदों से कसौधन, कांदू, अग्रहरि, जायसवाल, मोदनवाल, चौरसिया, भूज, साहू, स्वर्णकार, कमलापुरी, दोसर वैश्य आदि समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार