• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शैक्षिक भ्रमण पर निकले परिषदीय स्कूलों के बच्चे, डीएम ने किया रवाना

Posted on: Wed, 13, Mar 2024 3:45 PM (IST)
शैक्षिक भ्रमण पर निकले परिषदीय स्कूलों के बच्चे, डीएम ने किया रवाना

बस्ती 13 मार्च। बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 200 बच्चों के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की बस को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बच्चों को कैप, लंच पैकेट तथा खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना किया। उन्होंने कहा परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट एक अच्छी योजना है।

बच्चे भ्देश दुनिया के विभिन्न नए स्थलों तथा विभिन्न नई चीजों से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों से बात भी की। इन बच्चों को गौतमबुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरखपुर चिड़ियाघर की सैर कराई जायेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है। इस बार जनपद से विभिन्न स्कूलों व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाले 200 छात्र-छात्राओं को जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर तथा प्राणी उद्यान गोरखपुर का भ्रमण कराया जायेंगा। जहां बच्चों ने भगवान बुद्ध व उनके जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों के बारे में तथा चिड़ियाघर में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों और पशु-पक्षियों की जानकारी हासिल करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म