• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुंहमागी रकम देकर चलाई जा रही हैं डबल डेकर बसें

Posted on: Fri, 15, Mar 2024 3:01 PM (IST)
मुंहमागी रकम देकर चलाई जा रही हैं डबल डेकर बसें

बस्ती, 16 मार्च। नियमों को दरकिनार कर बिहार से दिल्ली संचालित की जा रही डबल डेकर बसों की फिटनेस कराने के लिये बिचौलिये अधिकारी के ऊपर दबाव बना रहे हैं। मुंहमागी रकम देने की कोशशि की जा रही है। आरआई संजय कुमार दास ने यूपी 51 एटी 8109 का फिटनेस प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। बस का संचालन मानकों पर नही हो रहा है।

ऐसे अनेक मामले हैं जिसमे फिटनेस न होने के कारण बसें या तो संचालित नही हो पा रही हैं अथवा उनका चालान हो रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आर आई संजय कुमार दास जैसे अफसरों की जरूरत है। विभाग में ऐसे अफसरों की बहुलता हो जाये तो निःसंदेह भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा बस्ती में लगभग 5 दर्जन डबल डेकर बसें पंजीकृत हैं किन्तु उनके स्वामी गैर प्रान्तों के हैं। अफसरों और बसमालिकों की मिलीभगत से अवैध रूप से कमाई गई मोटी रकम आपस मेंं बांटी जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।