• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मारपीट में हुई मौत, लाश रखकर रास्ता जाम, 24 नामजद सहित 85 पर केस

Posted on: Mon, 26, Feb 2024 1:22 PM (IST)
मारपीट में हुई मौत, लाश रखकर रास्ता जाम, 24 नामजद सहित 85 पर केस

संतकबीर नगर, उ.प्र.। बीते शनिवार को थाना क्षेत्र में तुलसीपुर वार्ड के सभासद उत्तरा निषाद के पिता रामानंद के निधन पर परिजनों व ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार भी किया था। इस पर पुलिस ने 24 नामजद सहित 85 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।

मेंहदावल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर मोहल्ले में बीते 25 जनवरी को अलाव के लिए लकड़ी गिराई जा रही थी। मोहल्ले के सभासद उत्तरा निषाद के भाई देवव्रत के साथ गंगाराम निषाद ने बुरा व्यवहार किया था। देवव्रत के पिता रामानंद साहनी ने गंगाराम से इस बारे में कारण पूछा, तो गंगाराम निषाद व उनके परिवार के सदस्यों ने रामानंद साहनी के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें काफी चोट आई। और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हे उपचार के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

हालत गंभीर देख वहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शुक्रवार को दोपहर में रामानंद की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पहले से ही पुलिस ने गंगाराम निषाद, जालंधर, राजन व अरविंद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। परिजनों ने पुलिस से गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मेहदावल बखिरा मार्ग पर शव रखकर मार्ग को जाम कर दिया गया। पुलिस एवं प्रशासन के लोगों द्वारा समझाने पर उन पर ईंट पत्थर चलाया गया।

इस संबंध में मुझ प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार को थाना मेंहदावल पर उत्तरा निषाद पुत्री स्व0 रामानंद,देवव्रत निषाद पुत्र स्वर्गीय रामानंद निषाद, सुनैना पत्नी राजेश निषाद, राजकुमारी पत्नी राजू, अखिलेश गौतम पुत्र कोदई, उषा पत्नी जितेंद्र, रेखा पत्नी जोगिंदर, चांनमती पत्नी शंकर, हेमवती पत्नी राजकुमार, रामा पुत्र दशरथ, रीता पत्नी रामनाथ, झिनकी पत्नी केशव, शकुंतला पत्नी गर्जन, अर्जुन पुत्र अजय, अनीता पत्नी वंशीलाल , पूनम पत्नी पंचम , प्रेमा पत्नी भागीरथी, राजकुमारी पत्नी मोहित, दुर्गावती पत्नी मीनक, रामप्रसाद पुत्र रामदेव निवासीगण तुलसीपुर टोला अमिलहवा थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर व दिव्यांशु पांडेय पुत्र चंद्रशेखर पांडे, मनोज पुत्र बनवारी निवासी भरवलिया पांडेय थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर एवं 50 से 60 पुरुष महिलाएं नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या