• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

केवडिया में बोले पीएम, तुष्टिकरण की राजनीति देश के विकास में बाधक

Posted on: Wed, 01, Nov 2023 11:44 AM (IST)
केवडिया में बोले पीएम, तुष्टिकरण की राजनीति देश के विकास में बाधक

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। नर्मदा जिले के केवडिया एकतानगर में राष्ट्रीय एकता दिवस के भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष उपस्थिति में किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त व 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व के समान ही इकतीस अक्टूबर राष्ट्रीय एकता के संचय का पर्व बना है।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश में चल रही तुष्टिकरण की राजनीति देश के विकास मे बाधक बन रही है। पीएम नरेन्द्र मो ने कहा कि आने वाले पच्चीस वर्ष में भारत को समृध्द व विकसित बनाना है। एक समय एैसा भी आया था जब लोगो ने स्वतंत्र भारत के लिए अपने को सर्मपित किया था। अब विकास का अवसर आया है व पूरे विश्व की नजर भारत पर है। उन्होने कहा कि अपनी सीमाएं सुरक्षित है व हम लोग जहाँ चांद पर कोई नही पहुँच सका था व पर पहुँचने में सफलता हासिल की।

भारतीय दुनिया भर में स्थित अरबों कंपनियों का संचालन करते हैं व इस बात का गर्व हर भारतीय को है। देश के संविधान में से बाधक बनी धारा 370 को दूर कर दिया गया है। सरदार साहेब जरुर इस निर्णय की सराहना कर रहे होंगे। कश्मीर के लोग मुक्त वातावरण मं देश के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं। भारत ने नौ सेना के ध्वज में से भी गुलामी वाला चिन्ह पूरी तरह सेहटा दिया है। इंडिया गेट पर विदेशी सत्ता की प्रतिमा को हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोष की प्रतिमा आज लोगो को प्रेरणा दे रही है।

बदली केवडिया की सूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज केवडिया की पहचान ग्लोबल ग्रीन सिटी के रुप में हो रही है। यह नगर दस से पंद्रह साल पहले जर्जर था। यहा पर आज एक से बढक़र एक आर्क षण लोगो को मोहित कर रहे हैं। पर्यटकों को यहा पर जंगल सफारी व विश्व की सबसे उंची प्रतिमा के साथ अन्य आर्कषण आर्कषित कर रहे हैं। एकतानगर काफी तेज गति से विकास कर रहा है। आज हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की गई जो अपनी विरासत की झलक के साथ आधुनिक सुविधा प्रदान करेगी। स्टीम इंजन के लुक के साथ दौडऩे वाली ट्रेन पुराने जमाने की ट्रेन जैसी दिखने का आभास करायेगा मगर कोयले से नही मगर पर्यावरण के जतन के साथ चलेगी। इस ट्रेन का सफर यादगार रहेगा।

रोजगार में हुई बढ़ोत्तरी

पीएम ने कहा कि केवडिया के विकास से स्थानीय आदिवासियों के जीवन स्तर में काफी ज्यादा सुधार आया है। यहा पर आदिवासियों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध हुआ है। रोजगार का विपुल अवसर मिल रहा है।

वैश्विक मंहगाई व तनाव के बीच भारत आगे

पीएम ने कहा कि विश्व में मंहगाई के साथ अन्य समस्याएं हावी हो रही है मगर भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत इस समस्या के सामने लडऩे के लिए काफी हद तक सफल हुआ है।

गरीबी में आई कमी

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में गरीबी में कमी आई है। गरीबों की संख्या में काफी कमी आई है। अपने देश में से गरीबी का उन्मूलन करने के लिए पूरे जोश के साथ काम किया जा रहा है व हम लोग लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।

तुष्टिकरण से दूर रहने का आह्वान

नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया कि देश की एकता को तोडऩे का प्रयास कभी भी सफल नही होने दिया जायेगा। तुष्टिकरण की राजनीति का उन्होने सदा ही विरोध किया है। इस बात की भयानकता काफी ज्यादा है व यह मानवता के दुश्मन के साथ खड़ी रहती है। इन लोगो से सावधान रहने के लिए पीएम ने लोगो से अपील की।

प्रेरक संबोधन

स्टेच्यू आँफ यूनिटी के उद्घाटन को हुए पांच साल पूरा हो चुका है। पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने आयोजित की गई परेड में अर्धसैनिक दल के साथ पांच राज्यों के पुलिस विभाग के कर्मचारी एकता परेड में शामिल हुए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के लखपत किले की प्रतिकृति के साथ अपने भाषण को संबोधित किया था। लखपत का किला पूरे देश के किले में से एक स्मारक है जहाँ आज भी स्वतंत्रता दिन व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान बार्डर के समीप स्थित इस एैतिहासिक स्थल पर शान से तिरंगा लहराया जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला