• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा का अहम फोरम ‘डीएचएस’ पूरे प्रदेश में अव्वल

Posted on: Fri, 14, Jul 2023 10:36 AM (IST)
मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा का अहम फोरम ‘डीएचएस’ पूरे प्रदेश में अव्वल

गोरखपुर, 13 जुलाई। मातृ शिशु स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले का सबसे अहम फोरम जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। यह रैंक वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रत्येक माह की स्कोरिंग के आधार पर गुणवत्तापूर्ण बैठकों के लिए मिली है। यह समिति प्रजनन, मातृत्व, नवजात, बाल व किशोर स्वास्थ्य, पोषण, संचारी रोगों की रोकथाम और राष्ट्रीकृत कार्यक्रमों की दशा और दिशा तय करने में प्रति माह की बैठक के जरिये अहम भूमिका निभाती है।

यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समिति की बैठक में न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में आईसीडीएस विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, शिक्षा विभाग समेत तीस से ज्यादा विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं प्रतिभाग करती हैं। इन सभी की प्रतिभागिता व समन्वय से स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुदृढ़ किया जा रहा है। शासन स्तर पर प्रतिमाह बैठकों की समीक्षा की जाती है। इसी आधार पर गोरखपुर जिले को 82.8 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान मिला है।

इस उपलब्धि में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व और जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई और सहयोगी संस्थाओं की अहम भूमिका है। डॉ दूबे ने बताया कि समिति की बैठकों में नियमित टीकाकरण, छाया वीएचएसएनडी सेवाओं, नवजात स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर गैप्स पर चर्चा की जाती है। गैप्स वाले ब्लॉक से कारण पूछ कर समुचित निदान किया जाता है। जिले की स्वास्थ्य सम्बन्धित आवश्यकताओं के बारे में चर्चा होती है और सहयोगी संस्थाएं भी अपना फीडबैक देती हैं। इनके जरिये स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूत करने में मदद मिल रही है। प्रति माह बैठक होने के बाद शासन को कार्यवृत्ति भेजी जाती है और इस कार्यवृत्ति के आधार पर ही स्कोरिंग की जाती है।

45वें स्थान से पहले स्थान का सफर

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि पहली बार वर्ष 2020-21 में डीएचएस की बैठक की रैंकिंग की गयी थी। उस रैकिंग में 21.67 फीसदी अंक के साथ गोरखपुर जिले को 45वां स्थान मिला था। धीरे धीरे बैठकों की गुणवत्ता पर कार्य किया गया। जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ समेत एनएचएम के उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार बैठकों की गुणवत्ता में सुधार किया गया।

15 अंक पर स्कोरिंग

डीपीएम ने बताया कि प्रति माह निर्धारित कुल 15 अंकों की स्कोरिंग की जाती है। इस तरह अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक हुई स्कोरिंग में कुल 180 अंकों में से गोरखपुर जिले को 149 अंक प्राप्त हुए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा काम कमजोर है इसलिये राम के नाम पर वोट मांग रही भाजपा- ज्ञानेन्द्र बहुजन मुक्ति पार्टी ने प्रेक्षक से किया बसपा प्रत्याशी की शिकायत बस्ती में तेजस्वी सूर्या ने युवाओं से किया आह्वान, राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के लिए करें मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान बस्ती में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत- Two youths died after being hit by a train in Basti शहीद विजय प्रताप यादव की 19 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण