• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

तीन गांव के लोगो ने की शिकायत, सस्ते अनाज की दुकान से मिलने वाले अनाज में हैं कीड़े

Posted on: Sat, 01, Jul 2023 1:48 PM (IST)
तीन गांव के लोगो ने की शिकायत, सस्ते अनाज की दुकान से मिलने वाले अनाज में हैं कीड़े

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। नर्मदा जिले के देडियापाडा में शुक्रवार को आए भरुच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा से तीन गांवों के लोगो ने शिकायत कहा कि राशन कार्ड के जरिए सस्ता अनाज की दुकान से सड़ा व कीड़े वाला अनाज प्रदान किया जा रहा है। सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि देडिय़ापाडा तहसील के कनखुडी, कणजीवांदरी व डुमखल गांव में स्थित सस्ते अनाज की दुकानों के संचालकों की दुकान आने वाले दिनों में बंद करा दी जायेगी।

आदिवासी समाज के लोगो ने सांसद मनसुख वसावा से कहा कि जब वह लोग राशन कार्ड लेकर अनाज लेने जाते हैं तो सस्ते अनाज की दुकान के संचालक की ओर से कहा जाता है तुम लोग आदिवासी हो जो मिले उसे खा लेना चाहिए। लोगो ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगो को कोटे की दुकान से सड़ा व कीड़े वाला अनाज प्रदान किया जाता है। नर्मदा जिले के देडियापाडा तहसील के कणजीवांदरी,कनबुडी व डुमखल गांव में सरकारी अनाज राशन कार्ड के जरिए प्रदान किया जाता है। सांसद को ग्रामीणों ने सड़ा व कीड़े वाला अनाज जब दिखाया तो वह भी दंग रह गये।

तत्काल स्थल से नर्मदा जिले के सहायक कलेक्टर को फोन किया व पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया। देडियापाडा में लाभार्थी संम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद कणजीवांदरी गांव के लोगो ने सांसद से मिलकर सड़ा अनाज दिखाकर अपनी समस्या व्यक्त की। लोगो ने कहा कि काफी समय से इस गांव का कोटेदार अल्ताफ खत्री आदिवासी समाज के लोगो को सड़ा अनाज देता है व विरोध कर गाली गलौच कर जान से मार डालने की धमकी भी देता है। कई बार इसकी शिकायक जिला पूर्ति विभाग में की गई मगर अधिकारियों ने कोई ध्यान नही दिया। सांसद ने लोगो से कहा कि तीनों गांवों का कोटा निरस्त कराकर नए सिरे से कोटा आवंटित किया जायेगा। प्रतीकात्मक फोटो




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार