• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जिला स्तरीय जूनियर वर्ग हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Posted on: Fri, 24, Feb 2023 9:36 AM (IST)
जिला स्तरीय जूनियर वर्ग हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

संत कबीर नगर 23 फरवरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उप क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में जनपद संत कबीर नगर की 8 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बड़गो स्पोर्टिंग क्लब बनाम ए०पी०एस० स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें वड़गो स्पोर्टिंग क्लब ने 11/7 से विजय प्राप्त किया। दूसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरांवल बनाम बेस्ट पब्लिक स्कूल शिवापार के बीच खेला जिसमें बेस्ट पब्लिक स्कूल शिवापार ने 9/ 5 विजय प्राप्त किया तीसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर बनाम किसान इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर ने 11/6 से विजय प्राप्त किया।

चौथा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरी बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली के बीच खेला गया जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली 12/8 से विजई रहे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच बड़गो स्पोर्टिंग क्लब बनाम वेस्ट पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें वड़गो स्पोर्ट्स क्लब ने कड़े मुकाबले में 8/7 से वेस्ट पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में स्थान बनाया विजेता टीम की तरफ से उमेश ने तीन गोल अमरीश यादव ने तीन गोल बनाया दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली के बीच खेला गया।

इसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर ने 10/5 से विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाया विजेता टीम की तरफ से आनंद ने 6 गोल का योगदान दिया प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर बनाम बड़गो स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 15/15 के बराबरी पर रही एक्स्ट्रा टाइम में स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर ने 19/17 से विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से आनंद आनंद ने सबसे ज्यादा 9 गोल किए उपविजेता टीम की तरफ से उमेश ने 6 गोल किए। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी। निर्णायक की भूमिका में गोपाल वर्मा, आदर्श यादव, ओसामा जौहर, अखिलेश कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार आदि रहे। अंत में उप क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी