• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सोना-चांदी के साथ भारतीय नागरिक नेपाल में धराया, दो तोला सोना व डेढ़ किग्रा चांदी हुई बरामद

Posted on: Fri, 08, Jul 2022 9:31 AM (IST)
सोना-चांदी के साथ भारतीय नागरिक नेपाल में धराया, दो तोला सोना व डेढ़ किग्रा चांदी हुई बरामद

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। नेपाल के रुपन्देही जिले की पुलिस ने बुधवार की देर शाम जांच के दौरान एक भारतीय नागरिक को दो तोला सोना व डेढ़ किग्रा चांदी के साथ पकड़ा है। सिद्धार्थनगर का रहने वाला यह शख्स भारतीय नंबर की बाइक से था। लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका-3, लंकापुर के पास बुधवार की देर शाम पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी।

इस दौरान एक भारतीय नम्बर की बाइक को रोककर पुलिस ने जांच की। डीएसपी सीपी थापा ने बताया कि सिद्धार्थनगर निवासी बृजेश कुमार वर्मा के कब्जे से सोना-चांद बरामद की गई। इसे भारत से तस्करी कर नेपाल लाया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।