• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राम की पैड़ी में स्नान करते समय डूबने से 5 साल के मासूम की मौत, परिजनों को ध्यान ही नही रहा

Posted on: Thu, 09, Jun 2022 5:03 PM (IST)
राम की पैड़ी में स्नान करते समय डूबने से 5 साल के मासूम की मौत, परिजनों को ध्यान ही नही रहा

अयोध्या, ब्यूरोः (प्रभाकर चौरसिया) अयोध्या में राम की पैड़ी विकनिक स्पाट बन गया है। यहां आये दिन स्नान करते समय हादसे हो रहे हैं। ताजा मामले में यूपी के जौनपुर से घूमने आये एक परिवार के 5 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। हादसा रात करीब 9 बले का है लेकिन परिजनों को इसकी भनक तक नही लगी। वे इधर उधर मासूम को ढूढ़ते रहे लेकिन कोई सुराग नही मिली।

यहां झरने में परिवार संग स्नान करते समय मासूम कब गहरे पानी की ओर चला गया कुछ पता नही चला। हालांकि यहां पानी मात्र 3 से 4 फिट गहरा है। रात 01 बजे स्नान करने वालों के पैर में मासूम का शव टकराया। सूचना पर गोसेवक रीतेश दास एवं एसडीआरएफ के विनय कुमार ने शव को बाहर निकाला। उसे श्रीराम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मां ऐसी बेसुध थी कि मौत के बाद भी अपने लाल को जगाती रही। जिसने भी ये दृश्य देखा वह खुद ही रोने लगा। आपको बता दें जौनपुर जिले के अफलेपुर, थाना सराय ख्वाजा के रहने वाले प्रदीप अपने परिवार संग घूमने आये थे। परिजन स्नान करने में इतने मशगूल थे कि उन्हे मासूम का ध्यान ही नही रहा। अपनी इस लापरवाही को वे जिंदगी में भुला नही पायेंगे। स्थानीय लोगों की माने तो राम की पैड़ी पर अक्सर हादसे होते हैं लेकिन सुंरक्षा के पर्याप्त बन्दोबस्त नही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी