• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महंत नरेंद्र गिरी मामले में सीबीआई जांच के याचिका दायर

Posted on: Tue, 21, Sep 2021 9:38 AM (IST)
महंत नरेंद्र गिरी मामले में सीबीआई जांच के याचिका दायर

प्रयागराजः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को कोई आत्महत्या मानने को तैयार नही है। तर्क दिये जा रहे हैं कि महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या नही कर सकते। मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की गई है।

अधिवक्ता सुनील चौधरी की तरफ से दाखिल इस याचिका में प्रयागराज के डीएम और एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की गई है. पत्र याचिका में नरेंद्र गिरी की मौत को संदिग्ध बताते हुए कहा गया है कि कई तरह की बातें सामने आ रही है. मौत पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस मामले में तीन लोगों के गिरफ़्तारी की भी बात है. साथ ही अखाड़े में वित्तीय अनियमितता की भी बात हो रही है। याचिका में कहा गया है कि कुछ उच्च पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. लिहाजा कोर्ट मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी से करवाए और प्रयागराज के डीएम व एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर पूरा संत समाज स्तब्ध है। और शोक हैं. संतों का कहना है कि एक पहुंचा हुआ संत कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत