• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

राममंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर हनुमान जी को चोला अर्पण किया

Posted on: Tue, 04, Aug 2020 11:14 PM (IST)
राममंदिर निर्माण की पूर्व संध्या पर हनुमान जी को चोला अर्पण किया

दत्तराखण्ड ब्यूरोः (कुंदन शर्मा) देहरादून कोविड -19 नियमो का पालन करते हुए अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जनसेवा समिति द्वारा अयोध्या में श्रीराम का मंदिर निर्माण आरम्भ होने की पूर्व संध्या पर प्रभु राम के परम भक्त समिति के संरक्षक लालचंद शर्मा व अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने श्री आदर्श मन्दिर पटेल नगर में स्थापित सिद्धपीठ सिंदुरिया हनुमान जी को चोला अर्पण किया।

108 दीप प्रजलवित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व देश दुनिया से कोरोना महामारी का संकट हरण करने की प्रभु से प्रार्थना की गई। रुद्र के ग्यारहवें अवतार हनुमान जी शक्ति और भक्ति के प्रतीक है प्रभु राम की कृपा भी उन्हें ही मिलती है जो हनुमान जी की आराधना करते हैं। आज हनुमान जी के लिए 108 दीप प्रजलवित कर राम कार्य आरम्भ होने की बधाई दी। कार्यक्रम में लालचंद शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, विजय जोशी, अनुराग गौड़, रुचि शर्मा, वासु शर्मा, मदन मोहन, अशोक, मुन्नालाल, मंगतराम, सुरेश, राजू,, सुमित रंजन शर्मा, नीरज, सतेंद्र, तजेंद्र, राहुल आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लुक्खों की भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री- महेन्द्र श्रीवास्तव चुनाव डियूटी के दौरा आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान शिक्षक की मौत Lucknow: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 11 की मौत, 10 घायल झांसी में व्यापारी को उठाकर ले गई पुलिस, मौत DELHI - New Delhi: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 मासूमों की मौत