• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाजवादी विचारक लोहिया को याद किया

Posted on: Sun, 24, Mar 2019 10:00 AM (IST)
समाजवादी विचारक लोहिया को याद किया

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) समाजवादी विचारक राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर शनिवार को याद किया गया।बलियां सपा कार्यालय पर समाजवादी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि समाज के कमजोर व्यक्ति को भी ऊंचाई पर लाने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार करने की परिकल्पना डा. राम मनोहर लोहिया ने दी। उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक, आर्थिक समानता लाकर ही सही समाजवाद की परिकल्पना की जा सकती है. इसके लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया और समाज को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवाद का नारा राम मनोहर लोहिया के नाम लिए बगैर अधूरा है।

सामान्य जीवन, उच्च विचार के प्रतीक थे राम मनोहर लोहिया. सपा नेता व नपा के पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय ने कहा कि समाज के दबे, कुचले व्यक्ति के जीवन स्तर को सुधारना ही लोहिया जी का उद्देश्य था. डा. लोहिया को पुष्पांजलि देने वालों में सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, राज कुमार पाण्डेय, परमात्मानंद पाण्डेय, रामेश्वर पासवान, राजेश कुमार यादव, परमात्मानंद तिवारी, विश्वनाथ चौधरी.श्री भगवान सिंह यादव उर्फ सिरी नेता समेत ढेर सारे लोग शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।