• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मऊ की आकांक्षा तिवारी बनी मिस यूपी

Posted on: Wed, 23, Jan 2019 10:11 AM (IST)
मऊ की आकांक्षा तिवारी बनी मिस यूपी

मऊ ब्यूरोः (सईद जफर) कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो! इस तर्कसंगत वाक्य को सही साबित किया है आकांक्षा तिवारी ने! मऊ जनपद की रतनपुरा प्रखंड निवासिनी आकांक्षा तिवारी अपनी शानदार प्रतिभा की बदौलत मिस यूपी चुनी गई है! रतनपुरा कस्बे से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुबारकपुर ग्राम पंचायत निवासी एवं सहायक अध्यापक विजेंद्र तिवारी की पुत्री कुमारी आकांक्षा तिवारी ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी है जहां इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए परिवार के सदस्य सहज रूप से तैयार नहीं होते। ऐसी स्थिति में उसने कठोर परिश्रम ने उसे मिस यू पी का खिताब दिला दिया।

सोशल मीडिया से जुड़ी आकांक्षा यूट्यूब पर इस तरह के होने वाले प्रतियोगिता को अक्सर देखा करती थी, और उसके मन में यह ख्याल आया कि उसे भी मिस इंडिया के प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए, जिसके तहत उसने मिस यू पी के लिए मई 2018 में ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, जिसमें उसका चयन फर्रुखाबाद में होने वाले युवा महोत्सव के ऑल इंडिया लाइफ ब्यूटी प्रतियोगिता में हो गया, जिसमें उसने फाइनल में 50 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस यू पी का खिताब अपने नाम कर लिया। उसके पिता बिजेंद्र तिवारी बिहार प्रांत के छपरा सारण जनपद अंतर्गत परसागढ़ देवढीया गांव के मूलतः निवासी हैं और वे रतनपुरा स्थित संलग्न नेहरू प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। वह अपनी इकलौती पुत्री को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उसकी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन में हर तरह से सहयोग करते हैं।

आकांक्षा तिवारी (25 वर्ष) गृह विज्ञान में परास्नातक है और वह वर्तमान में श्री लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय कुसमौर से डीएलएड कर रही है। आकांक्षा की संगीत में भी गहरी रुचि है और वह अपने संगीत के अध्यापक रामकृष्ण तिवारी के सानिध्य में हारमोनियम पर संगत करती है। हारमोनियम वादन में भी वह अव्वल है, ब्यूटी प्रतियोगिता के ऑडिशन में उसका चयन होने के बाद से वह पिछले 6 माह से लगातार इसकी तैयारी कर रही थी। उसने सर्वप्रथम अपना 4 किलो वजन घटाया, प्रतिदिन नियमित रूप से वह व कैट वाक करती थी, यद्यपि उसको मां को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह प्रत्येक सुबह क्या और कैसी तैयारी कर रही है। उसके दो भाई जिसमें बड़ा दीपक तिवारी बिहार में सहायक अध्यापक तो दूसरे अमित तिवारी बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र हैं।

17 जनवरी को जब वह अपने भाई दीपक तिवारी के साथ ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए फर्रुखाबाद जा रही थी तो अकबरपुर के पास किसी उचक्के ने कपड़ों से भरे उसके बैग को चुरा लिया जिसमें 6 अदद ड्रेस ब्यूटी कंटेंट से संबंधित रखे हुवे थे, जिससे वह काफी मायूस हो गई, लेकिन उसके बड़े भाई दीपक तिवारी ने उसकी हौसला अफजाई की और उसे एक बड़े माल से 18000 में 6 ड्रेस ख़रीदे, जिसे पहन कर वह इस खिताब की मलिका बनी। जैसे ही उसके मिस यू पी के चयन का समाचार रतनपुरा वासियों को प्राप्त हुआ तो लोग फूले नहीं समा पा रहे थे। प्रतियोगिता में चयन समिति के सदस्यों ने उससे पूछा कि राजनीति में वह किस नेता को आदर्श के रूप में देखती है तो आकांक्षा तिवारी ने दो टूक जवाब दिया कि राजनीति में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है।

जब उससे यह पूछा गया कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस अभियान को अपना हिस्सा मानती है तो आकांक्षा तिवारी ने बड़ी बेबाकी से कहा कि उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान से वह अपने को काफी निकट महसूस करती है। इस संदर्भ में उसने चयनकर्ताओं के समक्ष कहा कि आज के दौर में लड़कियों को शिक्षित होना बेहद आवश्यक है और वे जिस क्षेत्र में अपना लक्ष्य निर्धारित की हैं, वह लक्ष्य के सापेक्ष ईमानदारी पूर्वक प्रयास करेंलक्ष्य उन्हें अवश्य प्राप्त होगा जब उससे पूछा गया कि उसका अगला लक्ष्य क्या है तो उसने बताया कि मिस इंडिया बनना उसका सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिसमें वह भाग लेने के लिए अभी से तैयारी कर रही है। मिस यू पी चुनी जाने के बाद आकांक्षा तिवारी को मेडल, सर्टिफिकेट, क्रॉउन और स्ट्रीप प्रदान किए गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड