• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उर्स की तैयारी अंतिम चरण में

Posted on: Fri, 12, Oct 2018 9:59 PM (IST)
उर्स की तैयारी अंतिम चरण में

मऊः (सईदुज़्जफर) नवसृजित नगर पंचायत वलीदपुर में हजरत सूफी मोहम्मद जान सिद्धकी किरमानी साहब के 87 वे उर्स की तैयारी अंतिम चरण में है। 19 तथा 20 को लगने वाले दो दिवसीय उर्स मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले जायरीनो का क्रम जारी है। 18 अक्टूबर को इस उर्स मेले का बटोर है, तथा 19 को प्रातः काल कुलसरीफ के कार्यक्रम रौजे पर तथा सायंकाल मोइनिया मंजिल से प्रस्थान कर गद्दीनशीन शाह मोहम्मद इजहार अहमद मोइनी समेत हजारों की संख्या में जायरीन एवं श्रद्धालु चादर की रस्म अदा करने के लिए रौजे पर स्थित सूफी साहब की मजार पर चादरपोशी करेंगे।

रात्रि में शमाखाने मे कव्वाली का कार्यक्रम है। इसी प्रकार 20 अक्टूबर को प्रातकाल संदल का कार्यक्रम एवं कुछ घंटे बाद गागर की रस्म अदा की जाएगी।दोपहर शमाखाने मे कव्वाली एवं सायंकाल खीरका पोसी का कार्यक्रम है। इस उर्स मेले की व्यवस्था के बाबत शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना आलोक कुमार जायसवाल, कोतवाली प्रभारी एमपी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वलीदपुर नितेश गौरव ने मौके पर पहुंचकर रौजे को जाने वाले रास्तो एवं अन्य समस्याओं से अवगत होने के पश्चात मोहम्मदाबाद गोहना ने उर्स मेले के पूर्व इन सभी मार्गो को दुरुस्त करने तथा साफ सफाई मुकम्मल करने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार