• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जाने माने व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या

Posted on: Fri, 21, Dec 2018 10:51 AM (IST)
जाने माने व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या

पटनाः (राजेश कुमार साहू) राज्य के प्रसिद्ध उद्योगपति और मगध हॉस्पिटल, पटना के मालिक गोपाल खेमका के छोटे पुत्र गुंजन की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोपाल खेमका की जेके कॉटन फैक्ट्री के गेट पर गुरुवार को करीब बारह बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फैक्ट्री गुंजन ही चलाते थे। वह भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के स्टेट कोर्डिनेटर भी थे। खेमका पटना के गोविंद मित्रा मोहल्ला के रहने वाले हैं। बताया गया कि गुंजन काले रंग की हुंडई क्रेटा कार से 11.48 बजे फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे।

कार उनका ड्राइवर नौबतपुर निवासी मनोज रविदास चला कर लाया था। ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। आवाज सुनते ही गेट के पीछे बाजू में बने गार्ड रूम से निकलकर गार्ड विष्णु सिंह ने गेट खोला। इसी दौरान पहले से बाइक लगाकर कुछ दूरी पर खड़ा शूटर गेट के पास आया। ड्राइवर जब तक गुंजन के लिए कार का गेट खोलता, शूटर ने पिस्टल से बंद विंडोज पर एक के बाद एक 3 गोलियां मारीं। गोलियां सीने के आसपास लगीं। गेट खुलते ही वह औंधे मुंह बाहर गिरे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in