• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कांग्रेसजन बूथ स्तर पर कमेटियों को मज़बूत करें

Posted on: Tue, 18, Sep 2018 6:13 PM (IST)
कांग्रेसजन बूथ स्तर पर कमेटियों को मज़बूत करें

मऊः (सईदुज़्जफर) अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के निर्देश पर आजमगढ़ मंडल की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय झंडारोहण के पश्चात सेवा दल के जिला मुख्य संगठक ओम नरायन शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। बैठक को सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वी जोन के प्रभारी जेपी तिवारी ने कहा कि सेवादल अपने दायित्वों का मजबूती से निर्वहन कर रहा है।

आने वाले समय में बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ टीम तैयार करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए बलिदान किया है वर्तमान सरकार जैसे जुमलेबाजी नहीं की है। सेवादल ने संकल्प लिया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को सशक्त बनाना है। महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधा राय ने कहा कि सेवादल प्रमुख फ्रंटल संगठन है आने वाले दिनों में सक्रिय रुप से सेवादल कि अगर भूमिका रही तो निश्चित रुप से कांग्रेस गांव-गांव मजबूती से खड़ा होगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि सभी कांग्रेसजन बूथ स्तर पर मजबूत बूथ कमेटी तैयार करें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, सेवा दल के प्रदेश संगठक एवं जिला उपाध्यक्ष सुरेश पासी, पीसीसी सदस्य रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,सेवा दल के नगर अध्यक्ष गोरखनाथ मिश्रा, कांग्रेस व्यापार मंडल के अध्यक्ष तैयब खान, मीडिया प्रभारी सुशील कुमार चौधरी ,रामाधार निराला, रामाशंकर चौहान, अमित चौबे, रामचंद्र त्रिपाठी, राजीव पांडेय, दयानंद सिंह ,नेसार अहमद, बलजीत चौहान, प्रहलाद राय, रमेश पासवान ,रविंद्र विश्वकर्मा, कैलाश चौहान ,प्रदुमन यादव, रामबरन राम ,हरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत