• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया

Posted on: Mon, 16, Jul 2018 9:38 AM (IST)
गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए चोर बन गया

मऊः (सईदुज़्जफर) गर्ल फ्रेंड का शौक पूरा करने के चक्कर मे पहले तो मोटरसायकिल चोर बना, फिर धीरे धीरे अंतर्जनपदीय वाहन चोरो का सरगना बन बैठा। यहां तक कि पुलिस ने 25 हजार का इनामिया बना दिया और आखिरकार वह पुलिस के हत्थे भी चढ़ गया।

वह भी चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ। नाम है दीपक गिरी। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने मऊ शहर कोतवाली में जब प्रेसवार्ता की और दीपक गिरी के वाहन चोर बनने की कहानी सुनाया तो वहाँ मौजूद सभी ने दांतो तले उंगलिया दबा ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने आम जनमानस सहित पुलिस को परेशान कर रखा था। पुलिस अधीक्षक कलित कुमार सिंह ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सीओ सिटी राजकुमार के नेतृत्व में एक एंटी थेप्ट टीम का गठन किया। टीम ने कोतवाली व दक्षिण टोला थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच का सहयोग लिया और भौतिक एवं वैज्ञानिक संसाधनों का प्रयोग करना शुरू किया।

फल यह मिला कि 14 जुलाई दिन शनिवार की शाम 4 बजे नगर के मंडी समिति के पास से तीन वाहन चोर चोरी की 10 मोटर साइकिल के साथ धर दबोचे गए। पकड़े गए तीनो वाहन चोरो का नाम मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट भटौली निवासी दीपक गिरी पुत्र अवधेश गिरी, दक्षिणटोला थाना के मदन पूरा निवासी आकिब पुत्र फखरुद्दीन तथा सरायलखंसी थाना क्षेत्र के आदेडीह निवासी अतुल चौहान उर्फ अजय चौहान पुत्र भोला चौहान रहे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।